Home > देश > जिस्मफरोश निकली पत्नी, ससुर ने ही कराया इंतजाम…तंग आकर पति ने उठाया ऐसा कदम, मामला जान भूल जाएंगे राजा रघुवंशी हत्याकांड

जिस्मफरोश निकली पत्नी, ससुर ने ही कराया इंतजाम…तंग आकर पति ने उठाया ऐसा कदम, मामला जान भूल जाएंगे राजा रघुवंशी हत्याकांड

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद हर तरफ हर व्यक्ति डरा हुआ है और एक अलग ही सोच रखने लगा है। ये ऐसा पहला हत्याकांड नहीं है बल्कि ऐसे और भी हत्याकांड लगातार सामने आ चुके हैं।

Published By: Heena Khan
Last Updated: June 30, 2025 09:14:42 IST

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद हर तरफ हर व्यक्ति डरा हुआ है और एक अलग ही सोच रखने लगा है। ये ऐसा पहला हत्याकांड नहीं है बल्कि ऐसे और भी हत्याकांड लगातार सामने आ चुके हैं। वहीँ अब प्रदेश के ग्वालियर से ही एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ एक शादी में धोखा देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई से पतंग आकर एक बड़ा कदम उठा लिया है वहीँ इस बीच उस शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान उसे  अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। वहीँ पति ने कहा- मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। मेरे अपने ससुर ने उसे 10 लाख रुपये में बेच दिया।

पिता ने ही बेची बेटी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें ये मामला भिरवार इलाके का है। दरअसल, यहां वार्ड क्रमांक 1 में बंजारा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने जहर खा लिया। वहीँ पीड़ित ने कहा- मैंने अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर जहर खाया। मेरे ससुर ने मेरी पत्नी को उसके प्रेमी को बेच दिया। उसने उसे 10 लाख में बेच दिया। शादीशुदा होने के बावजूद मेरी पत्नी फिर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

जानिए पूरा मामला 

पुलिस का केहना है कि, मोनू बंजारा की पत्नी 19 जून को धर्मवीर बंजारा के साथ चली गई थी। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि धर्मवीर बंजारा और उसका साला सुमित बंजारा और बाकी लोग उसकी पत्नी को भगा ले गए हैं। वो मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी, चूड़ियां, करधोनी और पायल समेत करीब 2 लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हुई है। इससे व्यथित होकर मोनू ने जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और भितरवार में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत