Home > देश > चिराग पासवान कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? सांसद बहनोई ने दिया बड़ा संकेत, जानें क्या है PM मोदी के ‘हनुमान’ का प्लान?

चिराग पासवान कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? सांसद बहनोई ने दिया बड़ा संकेत, जानें क्या है PM मोदी के ‘हनुमान’ का प्लान?

अरुण भारती ने आगे कहा, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सर्वे की जो शुरुआती रिपोर्ट आई है वो बेहद उत्साहजनक है। हालांकि, रिपोर्ट अभी पूरी तरह तैयार नहीं है लेकिन जो रुझान सामने आए हैं वो इशारा कर रहे हैं कि शाहाबाद की जनता चिराग पासवान को भरपूर समर्थन देने के लिए तैयार है।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: July 2, 2025 19:22:26 IST

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर काफी गहमागहमी है। बिहार चुनाव से पहले लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि चिराग पासवान किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसी बीच अब चिराग पासवान के साले और सांसद अरुण भारती ने एक वीडियो बनाकर लोजपा (आर) की योजना के बारे में बताया है। चिराग पासवान के साले ने कहा है कि शाहाबाद क्षेत्र की जनता चिराग पासवान को नेतृत्व सौंपने के लिए तैयार है।

https://www.inkhabar.com/india/aligarh-insect-bite-panic-spreads-in-bhakrauli-village-insect-bite-death-up-toxic-bite-in-aligarh-uttar-pradesh-9996/

क्या कहा अरुण भारती ने?

अरुण भारती ने अपने वीडियो में कहा, ‘बिहार की जनता लगातार मांग करती रही है कि चिराग पासवान अब बिहार आएं और बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी संभालें। चाहे पार्टी के कार्यकर्ता हों या जमीनी स्तर पर जुड़े पार्टी नेता। हर स्तर पर एक ही आवाज बार-बार उठ रही है कि अब समय आ गया है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएं। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं का यह भी मानना ​​है कि आगामी विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि वे सिर्फ एक वर्ग, एक तबके या एक समाज के नेता नहीं हैं बल्कि पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए मैदान में हैं।’

इस वीडियो में सांसद अरुण भारती ने आगे कहा, ‘आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, इस बारे में पार्टी स्तर पर गंभीर चर्चा चल रही है। इसे लेकर अभी भी चर्चा का दौर जारी है। पार्टी स्तर पर व्यापक सर्वे भी कराया जा रहा है ताकि फैसला सिर्फ राजनीतिक या रणनीतिक स्तर पर ही न हो बल्कि लोगों की भावनाओं और जमीनी हकीकत के अनुरूप हो।’

सर्वे में क्या सामने आया

अरुण भारती ने आगे कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सर्वे की शुरुआती रिपोर्ट काफी उत्साहवर्धक है। हालांकि अभी रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है, लेकिन जो रुझान सामने आए हैं, उससे संकेत मिल रहे हैं कि शाहाबाद की जनता चिराग पासवान को पूरा समर्थन देने के लिए तैयार है। इसे लेकर पार्टी के अंदर गंभीर चर्चा चल रही है। इसे लेकर कभी भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जा सकती है। इस बैठक में सर्वे रिपोर्ट को सामने रखा जाएगा और आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।’

हाजीपुर से सांसद हैं चिराग पासवान

आपको बता दें कि चिराग पासवान अभी हाजीपुर से सांसद भी हैं। चिराग पासवान अक्सर ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की बात करते रहे हैं। चिराग पासवान ने हाल ही में नालंदा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वह बिहार के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोधी उनकी राह में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा था कि बहुत से लोग इस बात से घबराए हुए हैं कि मैं बिहार आना चाहता हूं। वे जानना चाहते हैं कि मैं यहां चुनाव लड़ूंगा या नहीं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं बिहार के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं ताकि ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का मेरा सपना साकार हो सके।

https://www.inkhabar.com/india/brijesh-solanki-death-kabaddi-player-brijesh-died-brajesh-solanki-dies-of-rabies-after-dog-bite-bulandshahr-uttar-pradesh-10081/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित