Home > देश > चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, बिहार में मचा हंगामा

चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, बिहार में मचा हंगामा

इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 'चिराग पासवान हर सीट पर खड़े होंगे।' 'कोई ताकत आरक्षण खत्म नहीं कर सकती' चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे।

Published By: Divyanshi Singh
Last Updated: July 6, 2025 15:58:33 IST

Bihar chirag paswan:बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा तेज हो गई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चुनाव लड़ने को लेकर सियासत गरमा गई है। एक बार फिर उन्होंने साफ कर दिया है कि वह बिहार में चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रविवार को जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया।

किया बड़ा ऐलान

 इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि ‘चिराग पासवान हर सीट पर खड़े होंगे।’ ‘कोई ताकत आरक्षण खत्म नहीं कर सकती’ चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, जब तक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान जिंदा हैं, दुनिया की कोई ताकत आरक्षण खत्म नहीं कर सकती।

बिहार में पलायन रोकने के लिए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं। हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसी सरकार बने जो बिहार से बाहर जाने वाले लोगों को उनके घर, उनके शहर, उनके प्रखंड में ही रोजगार मुहैया करा सके। उन्होंने कहा कि 2023 में गठबंधन की सरकार थी जिसमें उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राजद से थे, उस समय डोमिसाइल नीति लाने का विचार क्यों नहीं किया गया जब हमने इसकी मांग की थी।

‘मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश रची जा रही है’

जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख ने यह भी कहा कि हमें बार-बार बिहार आने से रोका जाता है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश रची जा रही है, लेकिन चिराग पासवान किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि वह बिहार न आएं और केंद्र की राजनीति करें लेकिन मैं बिहार में सक्रिय राजनीति में उतर रहा हूं।

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं. हम सुशासन की सरकार के साथ हैं और अगर सुशासन की सरकार में ऐसी घटनाएं और हत्याएं होती हैं तो हम इसका खुलकर विरोध करते हैं.

भारत के इस सीक्रेट मिशन पर आधारित है है धुरंधर की कहानी, टीजर देख जल जाएंगे आतंकिस्तान के आका, हाफिज सईद और मसूद की अटक गई सांसें

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश