Ashwini Choubey: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने बिहार से लेकर यूपी तक की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में आयोजित बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उस समय हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे तिलमिलाते हुए बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि उस दौरान स्टैग पर कुछ ऐसा हुआ कि वो गुस्से में उठकर चलते बने। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुस्से में क्यों छोड़ी बैठक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजधानी के ज्ञान भवन में बिहार बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तमाम बीजेपी नेता शामिल थे। इतना ही नहीं इस बैठक में विशेष रूप से भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद मौजूद थे। ये काफी अहम मीटिंग थी। इस दौरान मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों, विधायको और जिला कमेटी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। वहीँ इसी मीटिंग का हिस्सा बनने के लिए अश्विनी चौबे भी पहुंचे हुए थे, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली, जिसके बाद से वो नाराज होकर आयोजन स्थल से चले गए।
अश्विनी चौबे को नहीं मिली भाजपा के मंच पर जगह! राजनाथ सिंह का कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकले अश्विनी चौबे…
बड़े बेआबरू होकर निकले है pic.twitter.com/3vcIK0RYsk
— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) July 2, 2025
जाने के बाद क्या बोले ‘चौबे साहब’
वहीँ जब उनसे बैठक छोड़कर जाने के बारे में उनसे जवाब माँगा तो उन्होंने कुछ और ही कहा। उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं। बगल में बैठक है। हालांकि उन्होंने इस बात से पूरी तरह इनकार किया कि उन्हें सीट नहीं मिली। उन्होंने कहा कि पर्याप्त जगह है। पूरा हॉल हमारे लिए है। हमारा सनातन महाकुंभ का कार्यक्रम है। मैं उसमें जा रहा हूं। उसके बाद फिर आऊंगा। वहीँ इस बैठक के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से खास तैयारियां की गई थीं। पिछले कई दिनों से इस बैठक को लेकर प्रदेश भाजपा में काफी गहमागहमी थी।