Aligarh News: अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के गांव भकरौली में एक रहस्यमयी कीड़े से ग्रामीण भयभीत हैं। पिछले 21 दिनों में 22 लोगों को इस कीड़े ने काटा है। ताजा मामला सोमवार का है, जिसमें एक किशोरी को कीड़े ने काटा है। ग्रामीणों ने अभी तक इस कीड़े को नहीं देखा है। इसलिए इसकी पहचान नहीं हो सकी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने महामारी विशेषज्ञों की टीम गांव भेजी। वे भी किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच सके।
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम संजीव रंजन ने वन एवं अन्य विभागों को मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी जांच करेंगे कि ग्रामीणों को कोई कीट या पीड़क काट रहा है या यह महामारी है।
एक महिला की हो चुकी है मौत
गांव भकरौली में 21 दिन में 22 लोगों को कीट ने काटा है। अभी तक किसी ने नहीं देखा। मीरा देवी नामक महिला को भी कीट ने काटा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर फॉगिंग भी कराई है, लेकिन ये घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।
रविवार रात को कीड़े ने बाएं हाथ में काटा
सोमवार को मोहर सिंह की 15 वर्षीय बेटी शिवानी के बाएं हाथ में काटने का मामला सामने आया। उसने बताया कि रविवार रात करीब 8:45 बजे वह घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक एक कीड़े ने उसके बाएं हाथ में काट लिया। उसे तेज दर्द और जलन होने लगी। इस दौरान उसने कीड़े को नहीं देखा।