Home > देश > पेशाब और मल से सने कपड़े, अवैध वृद्धाश्रम का भंडाफोड़…42 बुज़ुर्गों को पुलिस ने बचाया, तस्वीरें देख सहम जाएगा कलेजा

पेशाब और मल से सने कपड़े, अवैध वृद्धाश्रम का भंडाफोड़…42 बुज़ुर्गों को पुलिस ने बचाया, तस्वीरें देख सहम जाएगा कलेजा

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर एक कमरे में रखा गया था। इसके बाद राज्य महिला आयोग और नोएडा पुलिस ने गुरुवार को आश्रम पर छापा मारा और वरिष्ठ नागरिकों को बचाया।

Published By: Shubahm Srivastava
Last Updated: June 27, 2025 21:14:53 IST

Illegal Old Age Home Busted : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अवैध वृद्धाश्रम का भंडाफोड़ हुआ है, जहां गुरुवार को इस उम्र में दयनीय स्थिति में जी रहे 42 बुजुर्गों को बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 55 के सी-5 स्थित आनंद निकेतन वृद्धा सेवा आश्रम में कल छापेमारी में पुलिस को कुछ महिलाएं बंधी हुई मिलीं, कुछ लोगों ने पेशाब और मल से सने कपड़े पहने हुए थे, जबकि कुछ के पास बिल्कुल भी कपड़े नहीं थे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य लोग तहखाने जैसे कमरों में रहने को मजबूर थे। 

हाल ही में एक वृद्धाश्रम की खराब स्थिति को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लखनऊ के समाज कल्याण विभाग को भेजा गया था।

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर एक कमरे में रखा गया था। इसके बाद राज्य महिला आयोग और नोएडा पुलिस ने गुरुवार को आश्रम पर छापा मारा और वरिष्ठ नागरिकों को बचाया। महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा कि वृद्धाश्रम अवैध था और दयनीय स्थिति में पाया गया। 

बंधी हुई पाई गई बुजुर्ग महिला

समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके हवाले से बताया, “छापेमारी के दौरान एक बुजुर्ग महिला बंधी हुई पाई गई, जबकि अन्य बुजुर्ग लोग तहखाने जैसे कमरों में बंद थे। कुछ पुरुषों के पास कपड़े भी नहीं थे, जबकि कई बुजुर्ग महिलाएं आधी नंगी हालत में मिलीं।” 

उन्होंने बताया कि आश्रम में 42 बुजुर्ग रहते हैं, जिनमें से तीन बुजुर्गों को शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में भेज दिया जाएगा, जबकि बाकी लोगों को अगले पांच दिनों में सरकार द्वारा स्वीकृत अन्य वृद्धाश्रमों में भेज दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि वृद्धाश्रम को सील कर दिया जाएगा।

SCO में जॉइंट स्टेटमेंट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नहीं किया था साइन, अब एस जयशंकर ने इस मामले पर दिया चौंकाने वाला बयान

HC में चल रही थी वर्चुअल सुनवाई, शख्स टॉयलेट सीट पर बैठे-बैठे हो गया ज्वाइन…जज समेत सभी के उड़ गए होश, Video देख आप भी पकड़ लेगें अपना सिर

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित