Live

IND W VS SA W World Cup 2025 Final Highlights| वर्ल्ड चैम्पियन बनी टीम इंडिया, भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास

Updated: November 3, 2025 12:23:15 AM IST
women world cup

India Vs South Africa Women Final Women’s World Cup 2025 Highlights: 

INDW 298/7(50)
RSAW 246(45.3)

भारत ने 52 रन से जीता मुकाबला 

महिला वर्ल्ड का फाइनल मैच भारत और द.अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ये पहला मौका है जब भारत की महिला टीम ने 50-50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इस मुकाबले में द.अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और शतकीय साझेदारी की. शतकीय साझेदारी के बाद स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 87 रन बनाए. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भी भारतीय टीम के लिए अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 298 रनों का स्कोर खड़ा किया.

द.अफ्रीका को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के लिए 299 रनों का लक्ष्य मिला. द.अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से दूसरा कोई बल्लेबाज़ उनका अच्छे से साथ नहीं दे पाया. एक के बाद एक बल्लेबाज़ आती जा रहीं थी और अपने विकेट गंवाती जा रही थी. अंत में शतकीय पारी खेलने के बाद वोल्वार्ट का भी धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और फिर कप्तान ने भी अपना विकेट गंवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट चटकाते हुए द.अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही साथ श्रीचरणी ने एक विकेट लिया और भारत ने द.अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

Summary: IND-W Vs SA-W Final Highlights: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीत लिया. फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया. शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई. मैच की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें.

Live Updates

00:07 (IST) 03 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: भारत ने वर्ल्ड कप जीता

IND W VS SA W LIVE Score: भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका 246 रन पर आउट हो गई. दीप्ति शर्मा ने चार विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. साउथ अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ड्ट की 101 रन की पारी बेकार गई.

23:44 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली चौथी सफलता

IND W VS SA W LIVE Score: द.अफ्रीकी कप्तान को पवेलियन भेजने के बाद दीप्ति शर्मा ने इसी ओवर में एक और विकेट लेकर द. अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. ट्रायन ने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वो चूक गईं और गेंद सीधे पैड पर लगी और भारत को मिली 8वीं सफलता.

23:41 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली तीसरी सफलता

IND W VS SA W LIVE Score:  द.अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट शतक जमाने के बाद आउट हो गई. दीप्ति शर्मा की गेंद पर लौरा वोल्वार्ट ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की अमनजोत कौर ने 3-3 बार कोशिश करने के बाद गेंद को आखिरकार पकड़ लिया और भारत को मिली 7वीं सफलता

23:33 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली दूसरी सफलता

IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा ने डर्कसन को किया क्लीन बोल्ड. दीप्ति शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंकी और जब तक डर्कसन का बल्ला नीचे आता तब तक गेंद विकेट उखाड़ चुकी थी और डर्कसन का काम तमाम हो चुका था. 

22:54 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली पहली सफलता

IND W VS SA W LIVE Score:  सिनालो जाफ्टा रन रेट बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठी. वो बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करती हैं, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई फ्लाइटेड गेंद के बहुत पास चली जाती हैं. गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर मिड-ऑन की दिशा में राधा यादव की तरफ गई और उन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया. सिनालो जाफ्टा 16 रन बनाकर लौटीं.

22:34 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: शेफाली वर्मा की दूसरी सफलता

IND W VS SA W LIVE Score: शेफाली वर्मा की गेंद पर मारिजाने कैप, आउट, रिचा घोष ने कैच किया!! यह लेग-साइड में कैच हुआ. एक बार फिर शेफाली का गोल्डन आर्म काम कर गया। हरमन को उनके एक्साइटमेंट पर यकीन नहीं हो रहा है. इंडिया अब टॉप पर है. कैप सिर झुकाए और निराश होकर वॉक आउट हो जाती हैं. 

22:23 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा

IND W VS SA W LIVE Score: साउथ अफ्रीका को 114 रन पर तीसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा ने अपनी बैटिंग के बाद बॉल से भी कमाल दिखाया. उन्होंने सुने लुस और वोल्वार्ड्ट के बीच हाफ सेंचुरी पार्टनरशिप को तोड़ा. लुस और वोल्वार्ड्ट ने 52 रन की पार्टनरशिप की.

22:12 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: वोलवार्ड्ट का अर्धशतक

IND W VS SA W LIVE Score: साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ़ 45 गेंदों पर अर्धशतक बनाया. यह मौजूदा टूर्नामेंट में उनका चौथा अर्धशतक है.

22:02 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: ड्रिंक्स ब्रेक

IND W VS SA W LIVE Score: 15 ओवर के बाद, साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 78 रन है. उन्हें जीतने के लिए अभी भी 221 रन चाहिए. कैप्टन वोल्वार्ड्ट अभी 43 रन और सुने लुस आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. ब्रिट्स 23 रन पर रन आउट हो गईं, जबकि एनेके बॉश को श्री चरणी ने LBW आउट कर दिया. वह अपना खाता नहीं खोल सकीं.

21:49 (IST) 02 Nov 2025

IND W VS SA W LIVE Score: साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा

IND W VS SA W LIVE Score: साउथ अफ्रीका को 12वें ओवर में 62 रन पर दूसरा झटका लगा. एनेके बॉश को श्री चरानी ने LBW आउट किया. वह रन नहीं बना पाईं. कैप्टन वोल्वार्ड्ट और सुने लुस अभी क्रीज पर हैं. 12 ओवर के बाद, साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 62 रन है. इससे पहले, ताजमिन ब्रिट्स 23 रन पर आउट हुईं.

21:39 (IST) 02 Nov 2025

तज़मीन ब्रिट्स रन आउट!

रेणुका सिंह ने ताज़मीन ब्रिट्स को गेंद मारी, ताज़मीन ब्रिट्स रन आउट! ब्रिट्स की खराब रनिंग. वो तिरछी दौड़ क्यों रही थीं. मिडिल स्टंप पर लेंथ पर धीमी गति की गेंद, बैकफुट से मिडविकेट के बाईं ओर, अमनजोत ने आकर डायरेक्ट हिट लगाई. ब्रिट्स ने डाइव नहीं लगाई - चौड़ा रास्ता उन्हें क्रीज़ से बाहर कर देता. उन्होंने बल्ला अंदर डालने की कोशिश की.

21:31 (IST) 02 Nov 2025

चौका!

अमनजोत कौर ने वोल्वार्ड्ट को गेंद दी, चौका, फुल ऑन ऑफ, वोल्वार्ड्ट ने आगे बढ़कर गेंद को खींचा किया और गेंद मिड विकेट के ऊपर से गई, गेंद पूरी तरह से नहीं लग पाई, लेकिन इनफील्ड के ऊपर से गई.

21:27 (IST) 02 Nov 2025

दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिए कोशिश जारी

दक्षिण अफ्रीका अब रन बनाने लगी है, उसने आखिरी 2 ओवरों में 14 रन बनाए हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मौजूद हैं. जैसे ही कैमरा उनकी ओर गया, दर्शक खुशी से झूम उठे.

21:16 (IST) 02 Nov 2025

बढ़िया गेंदबाज़ी!

क्रांति गौड़ ने अनुशासित गेंदबाजी की और इसे किफायती ओवर बनाए रखा. उन्होंने इसमें केवल 2 रन दिए. भारतीय तेज गेंदबाज़ ने अपनी लेंथ थोड़ी कम कर ली जिससे उन्हें ताज़मिन ब्रिट्स पर कंट्रोल रखने और लगातार 4 डॉट गेंदें फेंकने में मदद मिली..

21:05 (IST) 02 Nov 2025

रेणुका का बेहतरीन ओवर

पहले ओवर में रेणुका सिंह ठाकुर ने इनस्विंग का संकेत दिया और दोनों दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाजों को रोके रखा. ओवर में सिर्फ़ 1 रन आया. मैदान पर हल्की ओस है और भारत उम्मीद करेगा कि यह ज़्यादा से ज़्यादा देर तक ऐसे ही रहे.

21:01 (IST) 02 Nov 2025

मैच शुरू!

रेणुका सिंह नई गेंद से शुरुआत करती हैं. उन्होंने लॉरा वोल्वार्ड्ट को एक फुल-बॉल फेंकी, जिसे दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने मिड-ऑफ़ पर खड़े फील्डर के पास पहुंचा दिया. दूसरे छोर पर ताज़मिन ब्रिट्स मौजूद हैं.

20:24 (IST) 02 Nov 2025

भारत की पारी ख़त्म!

पहली पारी का अंत! भारत की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 300 का आंकड़ा पार करने में असफल रही. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य.

20:22 (IST) 02 Nov 2025

आउट!

ऋचा घोष आउट! यह शानदार गेंदबाजी अयाबोंगा खाका की है.

20:16 (IST) 02 Nov 2025

दीप्ति शर्मा ने जड़ा अर्धशतक!

दीप्ति शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​इस अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर की यह एक परिपक्व पारी रही. मौजूदा टूर्नामेंट में यह उनका तीसरा अर्धशतक है.

20:14 (IST) 02 Nov 2025

छक्का!

ऋचा घोष का यह एक शानदार इनसाइड आउट शॉट था. मारिजान कप्प ने फुल लेंथ की गेंद फेंकी और ऋचा ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया.

20:04 (IST) 02 Nov 2025

ऋचा घोष का धमाका!

ऋचा घोष का चौका! अयाबोंगा खाका ने लेग स्टंप पर एक फुल लेंथ की गेंद फेंकी और भारतीय बल्लेबाज़ ने गैप ढूंढते हुए चौका जड़ दिया. ओवर में 9 रन आए. भारत की पारी में 30 गेंदें बाकी हैं.

19:54 (IST) 02 Nov 2025

अमनजोत आउट!

डी क्लार्क की गेंद पर अमनजोत कौर कैच एंड बोल्ड आउट! धीमी गेंदों का जादू दक्षिण अफ्रीका के लिए काम कर रहा है.

19:46 (IST) 02 Nov 2025

भारत की मुश्किलें बढ़ीं!

मारिजान कप्प के ओवर में 6 रन आए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 300 से ज़्यादा का स्कोर बनाने की ओर अग्रसर है, लेकिन अब उसे वहां तक पहुंचने के लिए एक मज़बूत साझेदारी की ज़रूरत है.

19:38 (IST) 02 Nov 2025

कप्तान आउट!

म्लाबा की गेंद पर कौर बोल्ड आउट! हरमनप्रीत ने स्पिन के लिए खेला, लेकिन कोई स्पिन नहीं मिली. गेंद उनके हाथ से फिसलती हुई ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लगी. हरमनप्रीत लेट कट खेलना चाहती थीं और गेंद का ऊपरी किनारा लग गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह एक बड़ा विकेट था.

19:27 (IST) 02 Nov 2025

भारत 200 पार!

नादिन डी क्लार्क की हाफ-ट्रैकर, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही कि इस पर सिर्फ़ एक रन ही आया. दीप्ति शर्मा ने उसे डीप स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर की ओर पुल किया. इस रन के साथ भारत 200 रन के आंकड़े पर पहुंच गया. पारी में अभी 90 गेंदें बाकी हैं, और मेज़बान टीम को अब 320 के पार का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए.

18:57 (IST) 02 Nov 2025

आउट!

जेमिमा रोड्रिग्स 24 रन बनाकर आउट!

18:52 (IST) 02 Nov 2025

शेफाली वर्मा आउट!

दक्षिण अफ्रीका को मिला एक और बड़ा विकेट! शेफाली वर्मा 78 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने मिड-ऑफ के ऊपर से इनसाइड-आउट शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन फील्डर को कैच नहीं दे पाईं. अयाबोंगा खाका की शानदार गेंदबाजी - शेफाली के पीछे-पीछे आईं, जब बल्लेबाज़ लेग साइड में जाकर जगह बनाने की कोशिश कर रही थी.

18:33 (IST) 02 Nov 2025

भारत की स्थिति अभी भी मज़बूत

स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बावजूद, भारत की स्थिति मज़बूत बनी हुई है. शेफाली वर्मा ज़्यादातर रन बना रही हैं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स दूसरे छोर पर अच्छा साथ दे रही हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 32 गेंदों पर 30 रन जोड़ लिए हैं.

18:26 (IST) 02 Nov 2025

चौका!

क्लो ट्रायोन की एक खराब शॉर्ट गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका जड़ दिया. गेंद उनके पैरों पर थी, और उन्होंने उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से आसानी से चौका जड़ दिया. युवा भारतीय ओपनर की कलाई का कमाल.

18:18 (IST) 02 Nov 2025

शेफाली ने ठोका अर्धशतक!

शेफाली वर्मा ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस युवा भारतीय खिलाड़ी की यह पारी वाकई कमाल की रही. उन्हें चोटिल खिलाड़ी प्रतीक रावल की जगह टीम में शामिल किया गया था, सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने बड़े मंच पर शानदार अर्धशतक लगाकर वापसी की है.

18:06 (IST) 02 Nov 2025

शेफाली-स्मृति की मज़बूत साझेदारी

भारत के लिए यह एक शानदार ओपनिंग विकेट साझेदारी रही. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के स्कोर पर कुछ हद तक लगाम लगाई है, लेकिन मेज़बान टीम के पास अभी भी सभी 10 विकेट बाकी हैं. शेफाली वर्मा अपने अर्धशतक के करीब हैं, जबकि स्मृति मंधाना मज़बूत स्थिति में हैं.

17:44 (IST) 02 Nov 2025

स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना महिला विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं और मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिताली ने 2017 संस्करण में 409 रन बनाकर पिछला रिकॉर्ड बनाया था.

17:36 (IST) 02 Nov 2025

भारत के 50 रन पूरे!

भारत की तरफ से लगातार बाउंड्रीज़ लग रही हैं. टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत ने यह उपलब्धि सिर्फ़ 6.3 ओवर में हासिल की, और उसका स्कोर लगभग 8 रन रहा. अब तक की शुरुआत कमाल की रही है!

17:15 (IST) 02 Nov 2025

भारत की अच्छी शुरुआत

भारत टीम की पारी शुरू हो गई है. अभी तक कहा जा सकता है को भारत को अच्छी शुरुआत मिली है. इस समय भारत का स्कोर 3.4 ओवर के बाद 21-0 है.

16:52 (IST) 02 Nov 2025

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

16:50 (IST) 02 Nov 2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

16:48 (IST) 02 Nov 2025

साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता टॉस

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जाती है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

16:07 (IST) 02 Nov 2025

शाम 5 बजे से शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका में फाइनल मुकाबला

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा. इससे पहले 4:30 बजे टॉस होगा. ओवर में कटौती नहीं की जाएगी. यानी पूरे 50-50 ओवर का ही मैच खेला जाएगा.

16:05 (IST) 02 Nov 2025

डीवाई पाटिल स्टेडियम से आई अच्छी खबर

अंपायरों ने मैदान का जायजा लिया है और अब दोनों कप्तानों से बात कर रहे हैं. कवर हट रहे हैं और सूरज भी अब थोड़ा-थोड़ा बाहर निकल रहा है.

15:26 (IST) 02 Nov 2025

आउटफील्ड है काफी गीला

पवेलियन छोर से और भी बादल आ रहे हैं. आउटफील्ड काफी गीला है. छोर के पास खुले मैदानों पर पानी जमा है. अंपायर ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं.

14:53 (IST) 02 Nov 2025

बारिश की वजह से नहीं हो सका टॉस

आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल मैच शुरू होने में थोड़ा और समय लग सकता है. फिर से बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में टॉस में और देरी हो सकती है. अगर बारिश की वजह से आज मैच नहीं हुआ तो एक रिज़र्व दिन है.

14:51 (IST) 02 Nov 2025

पिच पर फिर से लगाया गया कवर

टॉस दोपहर 3 बजे होगा. मैच की शुरुआत 3.30 बजे होगी. इस बीच पिच पर फिर से कवर लगा दिया गया है. खिलाड़ी अभी भी मैदान पर वार्म-अप कर रहे हैं.

14:39 (IST) 02 Nov 2025

समय पर नहीं हुआ टॉस

पिच से कवर हटने लगे हैं. अंपायर और ग्राउंड स्टाफ आपस में बात कर रहे हैं. इसके बाद अंपायर ने कप्तानों से भी बात की. बाउंड्री के आसपास कुछ गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. पानी की निकासी अच्छी है, इसलिए उन्हें साफ करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन इसकी वजह से टॉस समय पर नहीं हुआ.

14:37 (IST) 02 Nov 2025

अयोध्या में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में क्रिकेट प्रेमियों ने आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन किया.
14:18 (IST) 02 Nov 2025

विश्व कप फाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर क्या बोले पीयूष गोयल?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप फाइनल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "हम वाकई बहुत खुश हैं. हम अपनी बहनों को शुभकामनाएं देते हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम हमें गौरवान्वित करेगी. हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हमारी टीम आज बहुत अच्छा खेलेगी."

14:15 (IST) 02 Nov 2025

टॉस में हो सकती है देरी

डीवाई पाटिल स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई है और कवर्स अभी भी लगे हुए हैं. टॉस का निर्धारित समय बस 20 मिनट दूर है. इसमें देरी हो सकती है.

14:14 (IST) 02 Nov 2025

भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले बुरी खबर

पिच पर कवर अभी भी लगे हुए हैं, आसमान आसमान में दिख रहे हैं, लेकिन दर्शकों का आना बंद नहीं हुआ है.

13:24 (IST) 02 Nov 2025

बारिश होने पर मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे

सपाट पिच, तेज़ आउटफ़ील्ड और छोटी बाउंड्रीज़ के कारण यह मैच एक और हाई-स्कोरिंग मैच होगा. हालांकि, थोड़ी बारिश भी हो सकती है जिससे खेल में बाधा पड़ सकती है. किसी भी स्थिति के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.

12:47 (IST) 02 Nov 2025

लॉरा वोल्वार्ड्ट आज बना सकती हैं ये रिकॉर्ड

लॉरा वोल्वार्ड्ट को महिला वनडे विश्व कप में सर्वकालिक शीर्ष तीन रन बनाने वाली खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए 73 रन और बनाने होंगे.

12:37 (IST) 02 Nov 2025

स्मृति मंधाना आज बना सकती हैं ये रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना महिला वनडे विश्व कप में 1000 रन बनाने वाली 10वीं महिला और दूसरी भारतीय बनने से 52 रन दूर हैं.

12:02 (IST) 02 Nov 2025

फाइनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित टीम

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

11:53 (IST) 02 Nov 2025

फाइनल मैच के लिए भारत की संभावित टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच के लिए भारत की संभावित टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर

11:44 (IST) 02 Nov 2025

भारतीय और साउथ अफ्रीका फाइनल मैच Live कहां देख पाएंगे?

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में आज भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी, DD Sports (DD Free Dish) पर भी इसका प्रसारण देखा जा सकेगा. 

11:08 (IST) 02 Nov 2025

महिला विश्व कप फाइनल पर आई शिवसेना (UBT) की प्रतिक्रिया

शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने आज महिला विश्व कप फाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले पर कहा, "आज विश्व कप फाइनल है. सबसे पहले हम भारतीय महिला टीम को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत जीतेगा क्योंकि हम दो बार असफल रहे हैं लेकिन फिर हमें 2 अप्रैल 2011 का वो दिन याद आता है जब महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर विश्व कप जिताया था. हमें पूरा विश्वास है कि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में हमारे देश की लड़कियों को विश्व कप जीतने का मौका मिलेगा."

11:00 (IST) 02 Nov 2025

यहां पढ़ें पिच रिपोर्ट

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच है, जो सभी को मदद करती है. यह एक बल्लेबाजी के अनुकूल सतह होती है, जिसमें अच्छा उछाल और गति होती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में पिच से अच्छी सहायता मिलती है. बाद में स्पिनरों को भी मदद मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार फाइनल के लिए पिच वही होगी जो भारत के लीग मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल की गई थी.

09:52 (IST) 02 Nov 2025

कितने बजे शुरू होगा महिला विश्व कप का फाइनल मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा.