IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Highlights: भारत के युवा सितारों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच में टीम इंडिया ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। जवाब में, पूरी पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ, लेकिन हर इनिंग से सिर्फ एक ओवर कम किया गया. वैभव सूर्यवंशी से तूफानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए.
कप्तान आयुष म्हात्रे भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. उन्होंने 25 गेंदों में 38 रन बनाए. इस मैच में भी एरॉन जॉर्ज का बल्ला खूब चला और उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. उन्होंने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 88 गेंदों में 85 रन बनाए. आखिर में, कनिष्क चौहान की 46 गेंदों में 46 रनों की पारी, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे, की मदद से भारत 240 रन तक पहुंचा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने सबसे ज़्यादा 70 रन बनाए. कप्तान फरहान यूसुफ ने 23 रन और उस्मान खान ने 16 रन बनाकर आउट हो गए. कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. भारत के लिए, देवेंद्रन और चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए.
आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल
पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा