IND VS AUS 2nd ODI Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की बदौलत भी टीम इंडिया सीरीज के साथ-साथ इस मैच को हार गई. रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल को कप्तानी देना भी जल्दबाजी का फैसला लग रहा है. हालांकि, शुभमन गिल को इतनी जल्दी जज करना भी सही नहीं होगा. अब आते हैं इस मैच की तरफ. ऑस्ट्रेलिया की टीम नए खिलाड़ियों से सजी थी, फिर भारत जैसी टीम को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 264 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 22 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया. 17 सालों में एडिलेड में भारत पहली बार कोई वनडे हारा है. शुभमन गिल की वनडे कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गिल कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज हार गए. भारतीय गेंदबाज 264 रनों का बचाव करने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) के अर्धशतकों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने नाकाम कर दिया.
ख़राब शुरुआत के बावजूद भी जीता ऑस्ट्रेलिया
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. कप्तान मिशेल मार्श 11 और ट्रैविस हेड 28 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवहीन मध्यक्रम को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देंगे, लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज मैट शॉर्ट ने मैट रेनशॉ (30 गेंदों पर 30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मुश्किल से उबारा.
नए खिलाड़ियों से सजी थी टीम ऑस्ट्रेलिया
हालांकि, मध्यक्रम में एक और मोड़ आया. रेनशॉ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी भी सिर्फ़ 9 रन बनाकर आउट हो गए. कंगारुओं ने 132 रनों पर चार विकेट खो दिए. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया वापसी करेगी, लेकिन कूपर कोनोली ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शॉर्ट ने वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 78 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. शॉर्ट के आउट होने से भारत की उम्मीदें फिर से जगीं, लेकिन मिशेल ओवेन ने पलटवार किया. ओवेन ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.
Summary: IND Vs AUS 2nd ODI Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे वनडे में एकतरफा मुकाबले में भारत हार की ओर अग्रसर है. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 1 रनों की जरूरत है.
Live Updates
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रलिया का सातवां विकेट गिरा
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा चुका है. अर्शदीप को दूसरी सफलता मिली है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: सिराज को नहीं मिला एक भी विकेट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज को नौवें ओवर में भी एक भी विकेट नहीं मिले. अब अर्शदीप अपना आठवां ओवर लेकर आए हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगी सीरीज
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत है, कुलदीप यादव को इस मैच में नहीं खिलाने पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं, सिराज ने गेंदबाजी बेहतरीन की है, लेकिन एक भी विकेट नहीं मिलना भारत की हार का एक कारण बन सकता है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, सुंदर को मिली दूसरी सफलता
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: सुंदर ने भारत को छठी सफलता दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिर सिर्फ 19 रन
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: कॉनोली ने लगाया पहला अर्धशतक
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कॉनोली ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. सिराज अब तक काफी महंगे साबित हुए. अब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने आए हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: सिराज के पहले ही गेंद पर कॉनोली ने मारा शानदार छक्का
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: सिराज के पहले ही गेंद पर कॉनोली ने शानदार छक्का लगाकर भारत पर दबाव बनाने का काम किया है. सिराज को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है. वो अपना आठवां ओवर डाल रहे हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अपना दसवां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 48 रन
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रलिया अब तक बेहतरीन स्थिति में नजर आ रही है. ओवन 24 रन बनाकर और कॉनोली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं, अक्षर पटेल अपना दंसवा लेकर आए है, अक्षर ने सिर्फ एक विकेट लिए हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: काफी महंगे साबित हो रहे हर्षित राणा
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: हर्षित राणा अपना आठवां ओवर लेकर आ गए हैं. और ओवन ने पहले ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर हर्षित राणा पर भारी दबाव बनाया है. ऐसे में अब भारत की जीत की उम्मीदें काफी कम नजर आ रही है. हर्षित राणा को क्रैप की समस्या आ गयी है. इस ओवर में अब तक आठ रन आ चुके हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत को हर हाल में चाहिए विकेट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अक्षर पटेल अपना नौवां ओवर लेकर आए हैं, ऐसे में भारत को विकेट की दरकार है. हर्षित राणा के एक ओवर में ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज ओवन ने 14 रन बनाकर प्रेशर रिलीज करने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 68 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: हर्षित राणा के इस ओवर में ओवन ने बनाए 14 रन
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: हर्षित राणा ने सातवें ओवर में ओवन ने लगातार दो चौकों और एक छक्के लगाकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हालांकि, अब तक मैच किसी के पाले में नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जीतने की सम्भावना सबसे अधिक है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: हर्षित राणा अपना सातवां ओवर लेकर आए, ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए चाहिए 75 रन
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: हर्षित राणा अपना सातवां ओवर लेकर आए हैं. हर्षित राणा को अब तक इस मैच में 2 विकेट मिले हैं. भारतीय गेंदबाजों को लगातार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखनी चाहिए. तभी भारत यह मैच जीत पाएगा.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अक्षर पटेल अपना आठवां ओवर लेकर आए, भारत को जीत के लिए चाहिए पांच विकेट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अक्षर पटेल अपना आठवां ओवर लेकर आए हैं, मैथ्यू शॉर्ट के आउट होने के बाद अब भारत को एक और विकेट की दरकार है, भारत को अगर यह मैच जीतना है तो हर हाल में विकेट चाहिए.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवा झटका, शॉर्ट 74 रन बनाकर हुए आउट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रलिया बड़ी तेजी से टारगेट की ओर बढ़ है, लेकिन इस बीच हर्षित राणा ने मैथ्यू शॉर्ट को 74 रन पर आउट कर दिया है. बाउंड्री लाइन से ठीक पहले सिराज ने उनका कैच लपका.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अपना छठा ओवर लेकर आए हर्षित राणा, ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 85 रन
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में विकेट लेना ही होगा,
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अपना 5वां ओवर लेकर आए हर्षित राणा
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: शॉट 61 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत को जीत के लिए वर्तमान समय पर क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिराना बेहद जरुरी है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच कांटे की टक्कर
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, रिक्वायर्ड रन रेट काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन कॉनोली ने शानदार चौका लेकर प्रेशर रिलीज करने का काम किया.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ड्रिंक्स ब्रेक
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत को जीत के लिए हर हाल में विकेट गिराने होंगे. एक छोड़ से सुंदर तो दूसरे छोड़ से अक्षर पटेल लगातार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए हुए है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: सिराज ने शॉर्ट का आसान सा कैच छोड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ऐसे में अब भारत को हर हाल में विकेट टपकाने होंगे.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: वांशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन हो चुका है. भारत को जीत के लिए 6 विकेट गिराने होंगे. एक छोर से शॉर्ट 53 रन बनाकर टिके हुए हैं. इस बीच, सुंदर की चौथी गेंद पर शॉर्ट का आसान सा कैच छोड़ दिया.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: मैथ्यू शॉर्ट ने जड़ा अर्धशतक
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: मैथ्यू शॉर्ट ने 48 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. शॉर्ट ने इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाए.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, अक्षर पटेल ने दिलाई सफलता
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score:ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 109 पर गिरा. अक्षर ने रेनशॉ को बोल्ड कर दिया. अक्षर ने अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने राउंड-द-विकेट से गेंदबाज़ी करते हुए शानदार ड्रिफ्ट किया. रेनशॉ पिच पर थोड़ा आगे बढ़े और लेग-साइड की तरफ़ बढ़े और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गेंद को आगे बढ़ाने की कोशिश की. वह गेंद की पिच के बिल्कुल पास नहीं थे और ड्रिफ्ट से चकमा खा गए. गेंद बाहरी किनारे से टकराकर स्टंप्स से जा टकराई.रेनशॉ 30 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी संभली
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभल गई है. मैथ्यू शॉर्ट और मैथ्यू रेनशॉ क्रीज पर जमे हुए हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score:अक्षर ने छोड़ा कैच
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अक्षर पटेल ने पॉइंट पर मैट शॉर्ट का कैच छोड़ा.नीतीश रेड्डी की शॉर्ट बॉल, शॉर्ट ने ज़ोरदार कट मारा. गेंद तुरंत पॉइंट की तरफ गई, लेकिन अक्षर कैच नहीं ले पाए. गेंद उनके बाएं तरफ़ से थी, लेकिन गेंद तेज़ी से उनके पास आई.अक्षर ने गेंद को पकड़ने में देरी की और मौका गंवा दिया.अब वह मैदान से बाहर हैं और उनकी हथेली का इलाज चल रहा है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 54 रन के स्कोर पर गिरा, हर्षित राणा ने हेड का विकेट लिया. हेड का कैच कोहली ने पकड़ा. हेड 40 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: टीम इंडिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की है. कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड क्रीज पर जमे हुए हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. मार्श और हेड बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रन का टारगेट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान गिल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी संभाली. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रनों का पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली.वहीं अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए. अखिरी ओवरो में हर्षित राणा ने आक्रमक बल्लेबाजी की.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत का नौवां विकेट गिरा
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score:भारत का नौवां विकेट गिरा, अर्शदीप सिंह 13 रन बनाकर आउट हो गई है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: हर्षित राणा ने बल्ले से मचाई तबाही
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत के तीसरे तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने भारतीय पारी में अंत में आक्रामक शुरुआत की. उन्होंने एडम ज़म्पा के आखिरी ओवर में तीन चौके लगाए.भारत ने तेज़ी से 25 रन जोड़े और टीम को 250 रन के पार पहुंचाया
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: नीतीश रेड्डी 8 रन बनाकर आउट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: नीतीश रेड्डी 8 रन बनाकर आउट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अक्षर पटेल 44 रन बनाकर आउट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अक्षर पटेक की जुझारू पारी 41 गेंदों में 44 रन बनाकर समाप्त हुई. मिशेल स्टार्क के एक बेहद शानदार कैच की बदौलत एडम ज़म्पा ने दिन का अपना तीसरा विकेट लिया. तेज़ गेंदबाज़ ने लॉन्ग हॉप पर बाउंड्री लाइन पर शानदार सजगता दिखाई.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत का 5वां विकेट गिरा
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए. इस समय अक्षर पटेल 29 और सुंदर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं और भारत का स्कोर 40 ओवर की समाप्ति के बाद 198 पर 5 है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारता का चौथा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा भी अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए. श्रेयस अय्यर 61 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हुए.
IND Vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक लगाया
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक लगा दिया है. वे इस समय 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: अय्यर भी मैदान पर जमे
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. इस समय भारत का स्कोर 25 ओवर की समाप्ति पर 112 रन है. रोहित शर्मा 61 और अय्यर 40 बनाकर खेल रहे हैं.
IND Vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने करियर का 59वां वनडे अर्धशतक लगाया
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने करियर का 59वां वनडे अर्धशतक लगा दिया. धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने कई बड़े शॉट लगाए हैं. रोहित शर्मा फिलहाल लय में दिख रहे हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: रोहित शर्मा का चल रहा है बल्ला
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से दूसरा छक्का लग गया है. रोहित शर्मा ने दर्शकों के बीच गेंद को भेजा है. एक ही ओवर में रोहित शर्मा ने दो छक्के और एक चौका लगाया है.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारत के 50 रन पूरे
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर इस समय 56 रन है और दो विकेट गिरे हैं. रोहित शर्मा 26 और अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: रोहित शर्मा 35 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए़
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने इस समय रोहित शर्मा भी संघर्ष करते दिख रहे हैं. उन्होंने 35 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: शुभमन गिल 9 और विराट कोहली 0 पर आउट
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे वनडे मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. शुभमन गिल 9 और विराट कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: रोहित शर्मा रन आउट होने से बाल-बाल बचे
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: रोहित शर्मा रन आउट होने से बाल-बाल बच गए हैं. इसकी अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया.
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: क्रिज पर पहुंचे रोहित शर्मा और शुभमन गिल
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत की ओर से बल्लेबाजी के लिए क्रिज पर पहुंचे रोहित शर्मा और शुभमन गिल. सभी लोगों की नजरें रोहित शर्मा पर टिकी हैं.
IND VS AUS 2nd ODI Live Score:ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score:ऑस्ट्रेलिया ने टीम में तीन बदलाव किए हैं कैरी, बार्टलेट और ज़म्पा को टीम में शामिल किया है. वहीं फिलिप, एलिस और कुहनेमन को टीम से बाहर किया है.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग 11
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारतीय टीम ने दूसरे वनडे के लिए भी कोई बदलाव नहीं किया है.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: वनडे में लगातार 17वीं बार टॉस हारा भारत
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: वनडे में लगातार 17वीं बार टॉस हारा भारत
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: Aus की तरफ से मैदान में उतर सकते हैं ये खिलाड़ी
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिच ओवेन, कूपर कोनोली/मार्नस लाबुशेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: मैदान में उतर सकते हैं ये खिलाड़ी
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां देख सकते हैं?
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 50 रन, हर्षित राणा काफी महंगे हुए साबित
IND VS AUS 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले, सुबह 8:30 बजे होगा।