Live

India News Manch 2025 Live: इंडिया न्यूज़ के मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया- एक्सीडेंट में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25000 रुपये

Updated: December 16, 2025 08:11:10 PM IST
India News Manch 2025 Union Minister Nitin Gadkari

iTV Network India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव आज से दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल में शुरू हो गया है. इस कॉन्क्लेव में देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी और राजनीति, शासन, सुधार और देश की भविष्य की दिशा जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी.

दो दिवसीय इस मेगा कॉन्क्लेव का सीधा प्रसारण आईटीवी नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें इंडिया न्यूज़, न्यूज़एक्स और नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनल शामिल हैं. इस बार के मंच पर 9 केंद्रीय मंत्री, 3 मुख्यमंत्री और 17 से अधिक सांसद शिरकत करेंगे. इसके अलावा, कुल 20 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ का यह नौवां संस्करण 16 और 17 दिसंबर 2025 को आयोजित हो रहा है. ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ भारत की प्रभावशाली आवाजों, नीति निर्माताओं और राजनीतिक नेतृत्व को एक साथ लाकर समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर संवाद और विचार-विमर्श के लिए जाना जाता है.

Summary: India News Manch 2025 Live: iTV नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव थोड़ी देर में होगा शुरू, मंच पर देखेंगे राजनीतिक दिग्गज

Live Updates

20:08 (IST) 16 Dec 2025

मेरी पसंदीदा हीरोइन रेखा हैं- नितिन गडकरी

आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि चुनाव नहीं, सेवा मेरी राजनीति है. साथ ही उन्होंने इस दौरान अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि मेरी पसंदीदा हीरोइन रेखा हैं. वहीं अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं.

20:04 (IST) 16 Dec 2025

एक्सीडेंट में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा 25000 रुपये- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया न्यूज़ के मंच से बताया कि हम एक योजना ला रहे हैं, जिसके तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और उसे कोई अस्पताल पहुंचाता है तो 25000 रुपये मिलेंगे. साथ ही उसी राह वीर के नाम से जाना जाएगा.

20:01 (IST) 16 Dec 2025

पहली प्राथमिकता हमेशा स्वास्थ्य होनी चाहिए- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि Covid के बाद मैंने अपनी लाइफ को बदल दिया. पहली प्राथमिकता हमेशा स्वास्थ्य होनी चाहिए.

19:56 (IST) 16 Dec 2025

मुझे कुछ कॉन्ट्रैक्टर्स को जेल में डालना है- नितिन गडकरी

इंडिया न्यूज़ के मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि काम में कमी की वजह से आने वाले समय में कुछ कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकलिस्ट करना है, कुछ को जेल में डालना है और कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी है.

19:47 (IST) 16 Dec 2025

हवाई जहाज जैसी बस जल्द आएगी- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कें बेहतर होंगी तो टूरिज्म बढ़ेगा. आने वाले समय पार्किंग में ध्यान देना पड़ेगा. हवाई जहाज जैसी बस जल्द आएगी.

19:36 (IST) 16 Dec 2025

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे को चालू कर देंगे- नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर कहा कि सड़क संरचना में काफी कुछ बदलाव हुआ है. आने वाला समय एकदम अलग होगा, हम Road Structure में काफी कुछ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अगले 10 दिनों में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे को चालू कर देंगे. इसके बाद लोग दिल्ली से देहरादून में 2 घंटों में पहुंच सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम देश की ठोस कचरा समस्या को समाप्त कर देंगे.

18:54 (IST) 16 Dec 2025

बिहार में वोट को खरीदा गया- चंद्रशेखर आजाद

आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बिहार में 10000-10000 हजार रुपये देकर वोट को खरीदा गया. हमारे ही पैसे हमें देकर वोट खरीदे जा रहे हैं. हम किसान परिवार से हैं, हम सब समझते हैं. अब तो लोग डिजिटल तरीके से वोट खरीद रहे हैं. पैसो से वोट खरीदना लोकतंत्र की हत्या है.

इस दौरान उन्होंने RSS पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RSS ने ‘वंदे मातरम’ को स्वीकार नहीं किया था. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी पाप किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 

18:48 (IST) 16 Dec 2025

भारत में अगर रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा- राकेश सिन्हा

इंडिया न्यूज़ के मंच पर पहुंचे कांग्रेस नेता धर्मवीर गांधी ने बीजेपी पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत में अगर रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा. 

18:15 (IST) 16 Dec 2025

मिस यूनिवर्स 2025 शेरी सिंह ने 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर क्या कहा?

आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचीं मिस यूनिवर्स 2025 शेरी सिंह ने अपने सफर के बारे खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मेरे घरवालों ने मेरे सपनों को समझा. मेरे पति ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया. पति और पत्नी को हाथ मिलाकर काम करना चाहिए. मेरे पति को भी मेरी जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लीडर हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बाइक चलाना पसंद है और मेरे पास बुलेट है.

17:46 (IST) 16 Dec 2025

मनीष तिवारी ने EVM और SIR को लेकर सवाल उठाए

आईटीवी नेटवर्क के इंडिया न्यूज़ मंच पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने EVM और SIR को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में EC पर सवाल उठेगा. लोकतंत्र भरोसे पर चलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे सवाल का जवाब सीधा सीधा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर पर चुनाव करा दीजिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

17:22 (IST) 16 Dec 2025

बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने बड़ा दावा

आईटीवी नेटवर्क के इंडिया न्यूज़ मंच पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

16:58 (IST) 16 Dec 2025

अनुराग ठाकुर ने 'वोट चोरी' के मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा

आईटीवी नेटवर्क के इंडिया न्यूज़ मंच से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने 'वोट चोरी' के मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहां है वोट चोरी? बिहार की जनता ने इसका जवाब दे दिया है. वहां राहुल गांधी और विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस किसी राज्य में जीत जाती है तो कुछ नहीं बोलती, जब हार जाती है तो वोट चोरी का आरोप लगा देती है.

16:34 (IST) 16 Dec 2025

'वोट चोरी' पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने क्या कहा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इंडिया न्यूज़ के मंच पर 'वोट चोरी' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि SIR की लड़ाई राजनीतिक नहीं है. यह लड़ाई बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ नहीं है. यह लडा़ई लोगों के लिए है. अगर चुन चुनकर वोट का अधिकार ले लिया जाएगा, तो क्या लोकतंत्र बच पाएगा. पार्टियां चुनाव तो जीत जाएंगी, लेकिन लोकतंत्र नहीं बचेगा.

16:21 (IST) 16 Dec 2025

विपक्ष को मजबूत करना का काम सरकार का नहीं- जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इंडिया न्यूज़ के मंच पर विपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कमजोर विपक्ष होने के सवाल पर कहा कि उन्हें मजबूत करना का काम सरकार का नहीं है. मजबूत बनने के लिए विपक्ष को काम करना है.

16:06 (IST) 16 Dec 2025

दुनिया के लिए रोल मॉडल होगा भारत- जितेंद्र सिंह

‘इंडिया न्यूज़ मंच’ पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2027 तक भारत जिस तरह से विकसित होगा, वह दुनिया के लिए रोल मॉडल होगा.

15:47 (IST) 16 Dec 2025

पंजाब में कांग्रेस सरकार बनाएगी- अमरिंदर सिंह राजा वडिंग

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब चुनाव को लेकर कहा कि जनता इंतजार कर रही है. अच्छा माहौल है और पंजाब में कांग्रेस सरकार बनाएगी. लोगों को लगता है कि कांग्रेस ही पंजाब को आगे लेकर जा सकती है.

15:42 (IST) 16 Dec 2025

राहुल गांधी को लेकर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने क्या कहा?

आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर पंजाब से कांग्रेस के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे शख्स हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी के सामने छाती ठोककर खड़े रहते हैं.

13:58 (IST) 16 Dec 2025

पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई- संजय सिंह

इंडिया न्यूज़ के मंच पर संजय सिंह ने कहा कि मैं दावे के साथ बता सकता हूं कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई है. बीजेपी बताए कि दिल्ली में, एमसीडी में और केंद्र में भी उनकी सरकार है. उन्होंने दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए क्या काम किया.

13:45 (IST) 16 Dec 2025

दिल्ली सरकार की प्राथमिकता में नहीं है- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रेखा गुप्ता ने 18-18 घंटे कराम करके दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता में नहीं है.

12:50 (IST) 16 Dec 2025

यूपी में डबल इंजन नहीं चल रहा, टकरा रहा है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में डबल इंजन नहीं चल रहा, टकरा रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चले जाओगे, बीमार पड़ जाओगे.

12:47 (IST) 16 Dec 2025

अगर यूपी में 1 लाख प्रति व्यक्ति आय है तो सबको मिलना चाहिए न- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया है. रुपया डॉलर के मुकाबले कहां पहुंच चुके हैं. देश की प्रति व्यक्ति आय बता रहा है कि देश की हालत खराब है. बीजेपी वाले केवल चिल्ला रहे अर्थव्यवस्था-अर्थव्यवस्था. बीजेपी 10 हजार दे रही है तो जीत रही है. हम 40 हजार देंगे तो क्या होगा. हम 40 हजार दे रहे है. बीजेपी को अब 60 हजार देना चाहिए. अगर यूपी में 1 लाख प्रति व्यक्ति आय है तो सबको मिलना चाहिए न.

12:45 (IST) 16 Dec 2025

यूपी में अगला चुनाव गठबंधन में ही लड़ेंगे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने इंडिया न्यूज़ के मंच पर कहा कि यूपी में अगला चुनाव गठबंधन में ही लड़ेंगे. सीट नहीं जीत के लिए गठबंधन होगा. जो जीतेगा वो सीट वही लड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अध्यक्ष खोजने में इतना समय लगा. जाति समीकरण साधने में बीजेपी को इतना समय लगा.

12:43 (IST) 16 Dec 2025

अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि टीवी के श्रीराम को संसद में आगे बैठाकर बाकी को पीछे बैठाएं. संसद में बैठने की व्यवस्था को बदला जा सकता है. अवधेश प्रसाद को आगे बैठाना मेरी मजबूरी है.

12:39 (IST) 16 Dec 2025

अब हम लोग जीतना सीख गए हैं- अखिलेश यादव

इंडिया न्यूज़ के मंच पर अखिलेश यादव ने गंगाजल से सीएम आवास धुलवाने पर कहा कि हम कभी दूसरों के गलत काम को नहीं अपनाएंगे. अब हम लोग जीतना सीख गए हैं. मंदिर के पुजारी के कहने के बाद भी गंगाजल से धुलवाया. इस बार गठबंधन और मजबूत करने की कोशिश होगी. इस बार सवाल सीट का नहीं जीत का होगा.

12:27 (IST) 16 Dec 2025

बीजेपी से क्यों चंदा मांगेंगे अखिलेश यादव?

इटावा में बन रहे शिव मंदिर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी वाले राम मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं. दूसरी तरफ शिव मंदिर के लिए नहीं मिल रहा है. बीजेपी वालों से भी इस मंदिर के लिए मांगेंगे.

12:17 (IST) 16 Dec 2025

अखिलेश यादव ने 'जय श्री कृष्ण और जय श्री राम' के नारों पर क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 'जय श्री कृष्ण और जय श्री राम' के बयान पर कहा कि बीजेपी भगवानों को सिर्फ नारों में रखती है. उन्होंने कहा कि जय समाजवाद, जय संविधान या जय भीम का नारे से डिबेट की शुरुआत हो तो अच्छी है.

12:12 (IST) 16 Dec 2025

बिहार हार के बाद भी कांग्रेस समझी नहीं- स्मृति ईरानी

इंडिया न्यूज़ के मंच पर स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने SIR का मुद्दा बिहार में उठाया और बुरी तरह हार का सामने करना पड़ा. हार के बाद भी कांग्रेस समझी नहीं, फिर SIR का मुद्दा उठा रही है.

12:10 (IST) 16 Dec 2025

देश में विपक्ष जैसा कुछ बचा ही नहीं है- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अपना घर कैसे ठीक करेगी ये वो जाने, ये मेरा काम नहीं है. कांग्रेस ऐसी पार्टी जो हारने पर खुश होती है. देश में विपक्ष जैसा कुछ बचा ही नहीं है. विपक्ष के पास कोई विचार, मुद्दा नहीं है.

12:06 (IST) 16 Dec 2025

नितिन नबीन को लेकर स्मृति ईरानी ने क्या कहा?

बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को लेकर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन की नियुक्ति संघर्ष का नतीजा है.उनको मिली जिम्मेदारी एक संदेश है. काम करने वालों को पार्टी में बड़ा मौका मिलेगा.

11:54 (IST) 16 Dec 2025

वर्क लाइफ बैलेंस पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने 'इंडिया न्यूज़ मंच 2025' पर वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिन पर जुनून सवार होता है, लक्ष्य का वो बैलेंस नहीं तलाशते हैं. संतुलन खोजने वाला लक्ष्य से दूर ही रह जाता है. मैंने अपना जीवन छंदों के लिए नहीं पूर्ति के लिए जिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति कभी नहीं छोड़ी. मेरी राजनीतिक यात्रा संगठन से नहीं संसद से शुरू की.

11:45 (IST) 16 Dec 2025

बीजेपी को केवल कांग्रेस ही चुनौती दे सकती है- सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को केवल कांग्रेस ही चुनौती दे सकती है. केरल से कश्मीर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. इंडिया गठबंधन एक मजबूत विकल्प है. चुनावी बॉन्ड बीजेपी लाई और फिर क्या हुआ. बीजेपी केवल कोसने की राजनीति कर रही है. जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को बस कोसते रहते हैं, अपना काम नहीं बताते हैं.

11:42 (IST) 16 Dec 2025

राजस्थान में चुनाव नहीं है इसलिए बहन-बेटियों को पैसे नहीं दिए गए- सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि बिहार का बहन-बेटियों को पैसे दिए गए, अच्छी बात है, लेकिन राजस्थान की बहन-बेटियों को क्यों नहीं दिया गया, क्योंकि वहां चुनाव नहीं है.

11:38 (IST) 16 Dec 2025

चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए- सचिन पायलट

सचिन पायलट ने 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर कहा कि डॉक्यूमेंट सामने आने के बाद सवाल उठाना जिम्मेदारी बनती है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए. ECI के चुनाव की प्रक्रिया भी बदल दी.

11:31 (IST) 16 Dec 2025

चुनाव आयोग से खिलवाड़ बंद होना चाहिए- सचिन पायलट

'इंडिया न्यूज़ मंच' पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता आनी चाहिए. दिल्ली में SIR के खिलाफ सफल रैली हुई. चुनाव आयोग से खिलवाड़ बंद होना चाहिए.

11:28 (IST) 16 Dec 2025

सोशल मीडिया से नफरत की राजनीति बढ़ रही है- कार्ति चिदंबरम

'इंडिया न्यूज़ मंच' पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में सारी शक्तियां एक जगह केंद्रित है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से नफरत की राजनीति बढ़ रही है. आज की सरकार गड़े मुर्दे उखाड़कर असल मुद्दे खत्म कर रही है. योजनाओं का नाम बदलने का कोई मतलब नहीं है. योजनाओं का नाम बदलना बस एक झूठा दिखावा है. इस सरकार के पास कोई नया विजन और प्लान नहीं है.

11:23 (IST) 16 Dec 2025

विदेशी ताकतें भारत के विकास को रोकने का काम कर रही हैं- गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विदेशी ताकतें भारत के पुनर्जागरण से परेशान हैं. विदेशी ताकतें भारत के विकास को रोकने का काम कर रही हैं. फॉल्स नैरेटिव तोड़ने की जिम्मेदारी सरकार की है. अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में हमले होते तो सियासत नहीं होती है. हमारे देश में छोटा सा मुद्दा उठाकर फॉल्स नैरेटिव गढ़े जाते हैं.

11:12 (IST) 16 Dec 2025

हमारी संस्कृतिक विरासत को दुनिया से छुपाया गया- गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारी संस्कृतिक विरासत को दुनिया से छुपाया गया. हम अपनी संस्कृति की बात करते हैं तो ट्रोल करने लगते हैं. भगवान राम के बाण से समुद्र सुखाने की बात करो तो ट्रोल होगा. पाण्डुलिपियों के डिजिटलीकरण से GEN-Z को गर्व करने का मौका मिलेगा.

11:09 (IST) 16 Dec 2025

देश में परिवर्तन होता हर कोई महसूस कर रहा है- गजेंद्र सिंह शेखावत

'इंडिया न्यूज़ मंच' पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में परिवर्तन होता हर कोई महसूस कर रहा है. परिवर्तन देखकर लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. सरकार पर भरोसा बढ़ने से संस्कृति पर सम्मान बढ़ा है. अपनी संस्कृति का सम्मान हम करेंगे तो दुनिया भी करेगी.

10:46 (IST) 16 Dec 2025

नितिन नबीन को लेकर क्या बोले गजेंद्र शेखावत?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि यह चौंकाने वाला फैसला नहीं है. संगठन ने ये तय किया है. 

10:36 (IST) 16 Dec 2025

सनातन धर्म को लेकर क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत का लिखित इतिहास देखा जाए तो 10 हजार सालों से हमारा सनातन धर्म है और वैसे ही जैसे पहले था. इसके लिए युग युगीन भारत संग्रहालय का निर्माण हो रहा है. इसमें लोग उन इताहिस को समझ पाएंगे.

10:05 (IST) 16 Dec 2025

भारत के देखने की नजरिया बदला है- गजेंद्र सिंह शेखावत

iTV नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव के दूसरे सेशन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से क्लियर रोडमैप था कि हमें अपने विरासत का संरक्षण करते हुए विकसित होना है. हम अपनी जड़ों के साथ जुड़ते हुए आधुनिक भारत का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में सांस्कृतिक पुनरुद्धार हुआ है. भारत के देखने की नजरिया बदला है.

09:56 (IST) 16 Dec 2025

ऐसा SIR पहली बार हुआ- अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ऐसा SIR पहली बार हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग नागरिकता प्रमाणित करने की जगह नहीं है.

09:11 (IST) 16 Dec 2025

अभिषेक मनु सिंघवी ने SIR पर सवाल उठाए

 iTV नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव शुरू हो गया है. पहले सेशन में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ने SIR पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने BLO आत्महत्या का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि SIR कराने की इतनी जल्दी क्यों है? इसे आराम से किया जा सकता था.