iTV Network India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव आज से दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल में शुरू हो गया है. इस कॉन्क्लेव में देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी और राजनीति, शासन, सुधार और देश की भविष्य की दिशा जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी.
दो दिवसीय इस मेगा कॉन्क्लेव का सीधा प्रसारण आईटीवी नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें इंडिया न्यूज़, न्यूज़एक्स और नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनल शामिल हैं. इस बार के मंच पर 9 केंद्रीय मंत्री, 3 मुख्यमंत्री और 17 से अधिक सांसद शिरकत करेंगे. इसके अलावा, कुल 20 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ का यह नौवां संस्करण 16 और 17 दिसंबर 2025 को आयोजित हो रहा है. ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ भारत की प्रभावशाली आवाजों, नीति निर्माताओं और राजनीतिक नेतृत्व को एक साथ लाकर समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर संवाद और विचार-विमर्श के लिए जाना जाता है.