Live

India News Manch 2025 Live Video: ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, ‘केंद्र सरकार प्रदूषण पर चर्चा नहीं कर रही’

Updated: December 17, 2025 03:30:16 PM IST
Indian News Manch 2025 Live Congress MP Pramod Tiwari

iTV Network India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है. आज के सेशन की शुरुआत हो गई है. दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल में हो रहे इस कॉन्क्लेव में आज भी देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. इसमें राजनीति, शासन, सुधार और देश की भविष्य की दिशा जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी.

‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव के आज के खास मेहमानों की बात करे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और किरण रिजिजू के अलावा कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ-साथ इमरान मसूद भी शामिल हैं.

Summary: India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है. कॉन्क्लेव के आज के खास मेहमानों की बात करे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और किरण रिजिजू के अलावा कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ-साथ इमरान मसूद भी शामिल हैं.

Live Updates

15:28 (IST) 17 Dec 2025

प्रमोद तिवारी का केंद्र सरकार पर निशाना

'इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में जरूरी और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है. दिल्ली में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. गैस चैंबर बना हुआ है, लेकिन सरकार चर्चा नहीं कर रही है.

15:02 (IST) 17 Dec 2025

पुरानी सरकार ने दिल्ली की हवा दूषित की- पंकज सिंह

आईटीवी के 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचे दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह ने प्रदूषण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार ने दिल्ली की हवा दूषित की. हम लॉन्ग टर्म काम करते हैं; दिल्ली जल्द साफ होगी.

14:59 (IST) 17 Dec 2025

बंगाल को फिर से मजबूत बनाना है- बिप्लब कुमार देब

'इंडिया न्यूज़ मंच' पर बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 'बंगाल में ममता बईमान, मां माटी मानुष खत्म'. बंगाल को फिर से मजबूत बनाना है. बंगाल का महत्व सिर्फ पार्टी तक सीमित नहीं, यह देश का भी हित है.

14:53 (IST) 17 Dec 2025

बंगाल सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, पूरे देश के लिए अहम- बिप्लब कुमार देब

आईटीवी के 'इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचे बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देब ने पश्चिम बंगाल चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल असुरक्षित है, ममता बनर्जी भारत के लिए खतरा है. बंगाल सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, पूरे देश के लिए अहम है. आज का बंगाल खतरनाक मोड़ पर है, बीजेपी को कार्रवाई करनी होगी.

14:26 (IST) 17 Dec 2025

अच्छी शिक्षा हर भारतीय का अधिकार है- संदीप पाठक

'इंडिया न्यूज मंच' से आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा हर भारतीय का अधिकार है. क्वालिटी शिक्षा पर ही राष्ट्र का भविष्य टिका है. अच्छे लोग हर पार्टी में होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है, स्वच्छता जरूरी है.

12:53 (IST) 17 Dec 2025

संचार साथी ऐप पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया?

'इंडिया न्यूज़ मंच' से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस टूल से सकारात्मक काम होंगे. उन्होंने कहा कि इस ऐप को आप अपने मोबाइल से हटा भी सकते हैं. रख भी सकते हैं. यह सब लोगों पर निर्भर करता है. लेकिन, इसे लेकर विवाद खड़ा किया गया. उन्होंने कहा कि विरोध के बाद इसे 25000 लोगों ने डाउनलोड किया.

12:50 (IST) 17 Dec 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर कहा कि यह राजनीति में सही नहीं है. इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल की वजह से ही कांग्रेस का यह हाल हुआ है. उन्हें बार-बार हार मिली है, लेकिन वे सुधर नहीं रहे हैं.

12:36 (IST) 17 Dec 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर पूर्वी राज्यों को लेकर क्या कहा?

आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक के किसी भी पीएम से ज्यादा दौरे किए हैं. उत्तर पूर्वी के राज्यों में एयरपोर्ट बन रहे हैं. रेलवे कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी हुई है. नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है.

12:18 (IST) 17 Dec 2025

शांतनु ठाकुर ने बाबरी मस्जिद विवाद पर क्या कहा?

आईटीवी के ‘इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में बन रहे बाबरी मस्जिद विवाद पर कहा कि यह टीएमसी की दोहरा नीति है. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने भले अपने नेता हुमायूं कबीर को पार्टी से निकाल दिया हो, लेकिन उनका मकसद है कि एक और पार्टी बनेगी, उसे कुछ सीट आएगी, फिर चुनाव के बाद गठबंधन करके सरकार बनाने की.

12:00 (IST) 17 Dec 2025

SIR को लेकर भिड़े टॉम वदक्कन और अनुराग भदौरिया

‘इंडिया न्यूज़ मंच' पर बीजेपी नेता टॉम वदक्कन और समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने बीच SIR को लेकर बहस हुई. टॉम वदक्कन ने कहा कि SIR देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए हो रहा है, तो वहीं अनुराग भदौरिया ने कहा कि SIR के जरिए गरीब-मजदूरों को परेशान किया जा रहा है.

11:54 (IST) 17 Dec 2025

शहजाद पूनावाला और आलोक शर्मा के बीच हुई जबरदस्त बहस

‘इंडिया न्यूज़ मंच' पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला और कांग्रेस नेता आलोक शर्मा के बीच जबरदस्त बहस हुई. वंदे मातरम को लेकर दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे की पार्टी पर निशाना साधा. शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के नेता वंदे मातरम नहीं गाते हैं, तो वहीं आलोक शर्मा ने कहा कि RSS और बीजेपी के लोगों ने आजादी के समय वंदे मातरम नहीं गाया था.

11:21 (IST) 17 Dec 2025

इस देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है- मनसुख मांडविया

आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच' पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. देश आगे बढ़ रहा है. नए भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कभी भी मैन पावर और ब्रेन पावर की कमी नहीं थी. इस देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है.

11:09 (IST) 17 Dec 2025

बैजयंत पांडा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा

आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ से बीजेपी के सांसद बैजयंत पांडा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे जहां भी रैली करने जाते हैं, उससे हमें ही फायदा होता है. उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन के सहयोगी ही उनसे दूरी बनाकर रखते हैं. वे जिस तरह के मुद्दे लेकर आते हैं, उससे उन्हें ही नुकसान होता है.

10:58 (IST) 17 Dec 2025

रेणुका चौधरी का बीजेपी पर निशाना

'इंडिया न्यूज़ मंच' से कांग्रेस की राज्ससभा सांसद रेणुका चौधरी ने वंदे मातरम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 11 साल शासन में रहने बाद बीजेपी हमें समझा रही है कि वंदे मातरम क्या है. ये आजादी के समय कहा थे. अंग्रेजों के सामने माफी मांगते थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों के रग-रग में वंदे मातरम बसा है. 

10:45 (IST) 17 Dec 2025

राहुल गांधी पीएम नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनके साथ मैं नहीं हूं- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आगे कहा कि राहुल गांधी को अगर सही राजनीति करनी है तो पीएम नरेंद्र मोदी पर ज्यादा टीका-टिप्पणी ने करें. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी में दम नहीं है और हम भी किसी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पीएम नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनके साथ मैं नहीं हूं.

10:41 (IST) 17 Dec 2025

2029 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी- रामदास अठावले

आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि साल 2029 में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी तोड़ देंगे और चौथी बार पीएम बनेंगे. 

09:26 (IST) 17 Dec 2025

सपा और टीएमसी वोट बैंक की राजनीति कर रही है- जगदंबिका पाल

आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है. पहले सेशन में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल और सपा सांसद राजीव राय शामिल हुए हैं. इस मौके पर राजीव राय ने कहा कि देश संविधान और धर्मनिरपेक्षता से चलेगा. वहीं जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है- सबका साथ और सबका विश्वास. देश में तुष्टिकरण हो रहा है. सपा और टीएमसी वोट बैंक की राजनीति कर रही है.