Independence Day 2025 LIVE updates: हम 2047 तक भारत को विकसित बनाएँगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करेगा। उन्होंने आपातकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि आपातकाल के पापियों और हत्यारों को नहीं भूलना चाहिए। साथ ही, उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया और कहा कि हम इसे बनाकर रहेंगे। इसके लिए हम न रुकेंगे, न झुकेंगे। कठिन परिश्रम करने वालों ने ही इतिहास रचा है। जिन्होंने फौलादी चट्टानें तोड़ी हैं, उन्होंने ही समय को मोड़ा है। यही समय है, सही समय है।