Live

IND VS NZ Live Score(209-3)(15.2): भारत ने 7 विकेट से जीता रायपुर मैच

Updated: January 23, 2026 10:31:38 PM IST
India vs New Zealand Live Score Updates | IND Vs NZ 2nd T20I Scorecard Live: पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेडियम में शुक्रवार को भिड़ेगी.

India vs New Zealand Live Score Updates | IND Vs NZ 2nd T20I Scorecard Live: न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (23 जनवरी, 2026) को खेला जाएगा. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर (छ्त्तीसगढ़) के शहीद वीर नारायन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.  रोचक बात यह है कि इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की. पहले मैच में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार को भी सबकी नजरें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर रहेंगीं, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में शानदर प्रदर्शन करते हुए 84 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा, टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में वापसी करते हुए नजर आए. ऐसे में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करके भारत से बराबरी करना चाहेगी. बॉलर और बैटर अक्षर पटेल पिछले मैच में चोटिल हो गए हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में भी बदलाव कर सकती है. उनकी जगह किसी बॉलर को उतार सकती है. भारत की ओर से टीम इंडिया के कप्तानी सूर्यकुमार यादव मोर्चे पर हैं तो न्यूजीलैंड टी20 टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, जबकि  टॉस 6:30 बजे होगा. सीरीज के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Summary: India vs New Zealand Live Score Updates | IND Vs NZ 2nd T20I Scorecard Live: पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेडियम में शुक्रवार को भिड़ेगी.

Live Updates

22:29 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: भारत ने 7 विकेट से जीता रायपुर t20i

IND VS NZ Live Score: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (82) और ईशान किशन (76) की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने दूसरे T20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार यादव 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे ने 36 रन बनाए और नाबाद रहे.

22:18 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी बनाई

IND VS NZ Live Score: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने 14 महीने और 23 पारियों के बाद फिफ्टी बनाई. उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्यकुमार कहते रहे हैं कि वह फॉर्म से बाहर नहीं थे, बल्कि सिर्फ रन नहीं बना पा रहे थे. वह नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहे थे.

21:53 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: शतक से चुके ईशान किशन

IND VS NZ Live Score: तूफानी अर्धशतक लगाने के बाद ईशान किशन शतक से चुक गए. किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्कें शामिल हैं. ईश सोढ़ी ने किशन का विकेट झटका.

21:37 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: ईशान किशन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

IND VS NZ Live Score: संकट में फंसे भारत को ईशान किशन (68) वापस ट्रेक पर लेकर आए हैं. उन्होंने 11 चोके और 3 छक्कों की मदद से तुफानी अर्धशतक जड़ दिया है.  

21:33 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: ईशान-सूर्यकुमार की अर्धशतकीय साझेदारी

IND VS NZ Live Score: शुरूआत में ही 2 झटकों के बाद भारत ईशान (51) और सूर्यकुमार (8) ने पारी को संभाला है. 

21:12 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: पहले संजू सैमसन और फिर अभिषेक शर्मा आउट

IND VS NZ Live Score: 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पहले संजू सैमसन (6) और फिर  अभिषेक शर्मा (0) पर आउट हो गए हैं. 

20:56 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: भारत को मिला 209 रनों का टार्गेट

IND VS NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. मिचेल सेंटनर ने कप्तान वाली पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. ज़ैकरी भी 8 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत को जीतने के लिए 209 रनों की ज़रूरत है.

20:18 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: न्‍यूजीलैंड की आधी टीम आउट

IND VS NZ Live Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है. कुलदीप यादव ने भारत के लिए पांचवां विकेट लिया. कुलदीप ने खतरनाक रचिन को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवाया. रचिन ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे.
19:52 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स आउट

IND VS NZ Live Score: कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया है. 9वें ओवर में उन्होंने स्लो गूगली से ग्लेन फिलिप्स को फंसा लिया. उन्होंने गेंद 84 km/h की स्पीड से फेंकी, और ग्लेन आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने कैच लिया। फिलिप्स ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए. अब डेरिल मिशेल क्रीज पर आए हैं.

19:24 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: पहले कॉनवे और फिर टिम सीफर्ट भी आउट

IND VS NZ Live Score: तुफानी शुरूआत के बाद न्‍यूजीलैंड को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे हैं. पहले डेवोन कॉनवे (19) और फिर टिम सीफर्ट (24) आउट हुए.  

19:07 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: अर्शदीप सिंह की पहले ओवर में पिटाई हुई

IND VS NZ Live Score: अर्शदीप सिंह की पहले ओवर में पिटाई हुई, डेवोन कॉनवे ने 4,4,6,4 की मदद से 18 रन मारे.

18:46 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

 
भारत की प्‍लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जाकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
18:31 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा गेंदबाजी

IND VS NZ Live Score: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. न्‍यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी. 

17:40 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: अक्षर पटेल की चोट ने बढ़ाई चिंता

IND VS NZ Live Score: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान घायल हो गए. वह अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए, और बाकी गेंदें अभिषेक शर्मा ने फेंकीं. अक्षर को डेरिल मिशेल की फेंकी गई गेंद से बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी और खून बहने लगा. अगर अक्षर पूरी तरह से ठीक नहीं होते हैं, तो आज उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है. अगर अक्षर उपलब्ध नहीं होते हैं, तो कुलदीप यादव को फाइनल इलेवन में जगह मिल सकती है.

16:05 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: क्या हो सकती है प्लेइंग-11, नोट करें प्लेयर्स के नाम

IND VS NZ Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती


न्यूजीलैंड - टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, माइकल ब्रैसवेल/ईश सोढ़ी, काइल जेमीसन/मैट हेनरी, जैकब डफी

16:02 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: कहां देख सकेंगे IND बनाम NZ दूसरा टी20 मैच

IND VS NZ Live Score: टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. टीवी पर इस मुकाबले का आनंद लोग डीडी फ्री डिश पर भी उठाया सकते हैं. इसके लिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा.

14:59 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score:  बैटर या फिर बॉलर, कौन रहेगा हावी, कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND VS NZ Live Score: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बहुत अच्छी है. बल्लेबाजों के लिए पिच अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सपाट होती है और गेंद अच्छे उछाल के साथ बल्ले पर आती है. ऐसे में यहां पर अच्छे खासे रन बनते हैं. 

14:18 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: रायपुर के मैदान में किसका रिकॉर्ड अच्छा

IND VS NZ Live Score:  रायपुर के मैदान पर सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गया है. वर्ष 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस दौरान टीम इंडिया ने 174 रन डिफेंड करते हुए 20 रनों से मुकाबला जीता था. इस बार भी टीम इंडिया यहां जीतना चाहेगी.

14:16 (IST) 23 Jan 2026

IND VS NZ Live Score: मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर में मौसम का मिजाज

IND VS NZ Live Score: Accuweather के ताजा अपडेट के अनुसार, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (23 जनवरी, 2026) को खेले जाने वाले मैच के दौरान रायपुर में मौसम साफ रहने वाला है. इस बीच यहां का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम के समय तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.  बारिश तो नहीं होगी, लेकिन मैच के दौरान हवा 8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.

13:15 (IST) 23 Jan 2026