Live

IND VS NZ Live Score Updates (190-7)(20) : भारत ने 48 रनों से जीता पहला T20I

Updated: January 21, 2026 11:01:14 PM IST
टीम इंडिया बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी

IND Vs NZ 1st T20I Scorecard Live: न्यूजीलैंड के हाथों वन डे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया अब  टी-20 सीरीज में इसका बदला लेना चाहेगी. बुधवार (21 जनवरी, 2025) से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. टी-20 सीरीज का पहला मैच नागपुर (महाराष्ट्र) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच रोमांचक होने के आसार हैं, क्योंकि टीम इंडिया जहां पहला मुकाबला जीतकर अपना मनोबल बाकी मैचों के लिए बढ़ाना चाहेगी तो न्यूजीलैंड मजबूत मनोबल के साथ ही मैच खेलने उतरेगी. वनडे सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बुधवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच में टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दर्शक टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग  जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़े अपडेट के लिए Inkhabar.com से जुड़े रहें. कागजों पर दोनों ही टीमें मजबूत हैं.  टीम इंडिया ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 5 मैच खेले हैं. इनमें 3 मैचों में जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2022 में  पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 25 टी-20 आई मैच खेले गए हैं.भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड 10 मैचों में जीती है. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. वह पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में उन पर खास नजरें रहेंगी. इसके बाद वर्ल्ड कप शुरू होना है. ऐसे में यह एक तरह वॉर्म अप की तरह है, लेकिन जीत से टीम इंडिया का मनोबल लगातार बढ़ेगा.  

Summary: India vs New Zealand Live Score Updates: टीम इंडिया बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी.सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर न्यूजीलैंड से होगा.

Live Updates

22:55 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: भारत ने 48 रनों से जीता पहला T20I

IND VS NZ Live Score Updates: नागपुर में खेले गए पहले T20I में भारत ने 48 रनों से जीत हासिल की है. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा (84) की तुफानी पारी ने सभी का दिल जीत लिया.  अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके अलावा नाबाद रिंकू सिंह  (44) ने आखिरी ओवर में बनाए 21 रन बनाए. भारत की तरफ से शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके. 

भारतीय टीम ने मैच 48 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.

22:16 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड को लगा पांचवा झटका

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा. वरुण चक्रवर्ती ने बनाया मार्क चैपमैन (39) को अपना शिकार. 

22:10 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड को लगा चौथा झटका

IND VS NZ Live Score Updates: भारत के लिए खतरा बन रहे ग्लेन फिलिप्स (78) का विकेट झटक कर अक्षर पटेल ने बड़ी सफलता दिलाई. फिलिप्स ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए.

21:35 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

IND VS NZ Live Score Updates: वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता. टिम रॉबिन्सन (21) को बनाया अपना शिकार. 

21:14 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या को मिली सफलता

IND VS NZ Live Score Updates:  रचिन रविंद्र के रूप में न्‍यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या को मिली सफलता. भारत की शानदार शुरुआत.

21:05 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

IND VS NZ Live Score Updates: पारी की दूसरी ही गेंद पर न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट डेवोन कॉनवे (0) के रूप में गिरा है. उनका विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया.

20:51 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड को मिला 239 का टार्गेट

IND VS NZ Live Score Updates: भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह नाबाद (44) ने आखिरी ओवर में बनाए 21 रन बनाए.  न्‍यूजीलैंड को मिला 239 का टार्गेट.

20:36 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: भारत पर ऑल आउट होने का मंडरा खतरा

IND VS NZ Live Score Updates: भारत का सातवां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा है. अब टीम पर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा है. 

20:27 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: भारत को लगा छठा झटका, हार्दिक पांड्या आउट

IND VS NZ Live Score Updates: हार्दिक पांड्या (25) के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल क्रीज पर. 

20:17 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: भारत को लगा पांचवा झटका

IND VS NZ Live Score Updates: भारत को लगा पांचवा झटका,  छक्का लगाने के बाद शिवम दुबे (9) दूसरी गेंद पर गेंदबाज को आसान केच दे बैठे.

20:07 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: शतक से चुके अभिषेक शर्मा

IND VS NZ Live Score Updates: तुफानी पारी खेलकर अभिषेक शर्मा (84) हुए आउट. अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. 

19:43 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: अभिषेक शर्मा ने जड़ा तुफानी अर्धशतक

IND VS NZ Live Score Updates: अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में जड़ा तुफानी अर्धशतक. उन्होंने अभी तक 4 चौके - 4 छक्के मार चुके हैं. इसके अलावा कप्तान के साथ उनकी 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है.

19:34 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार ने संभाली पारी

IND VS NZ Live Score Updates: अभिषेक शर्मा (32) और कप्तान सूर्यकुमार (17) ने संभाली भारत की पारी. दोनों ने लगाए शानदार शॉट्स.

19:21 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: संजू के बाद ईशान भी आउट

IND VS NZ Live Score Updates: संजू के बाद ईशान भी आउट, सिर्फ 27 रन पर भारत ने गंवाए दो विकेट, मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव.

19:14 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: भारत को लगा पहला झटका, संजू सैमसन हुए आउट

IND VS NZ Live Score Updates: भारत को शुरुआती झटका संजू सैमसन (10) के रूप में लगा है. काइल जैमीसन को मिली सफलता. ईशान किशन मैदान पर.

19:12 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा 6

IND VS NZ Live Score Updates: अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैकब डफी की गेंद पर जड़ा 6.

19:00 (IST) 21 Jan 2026

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी. 
 
18:36 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

 
IND VS NZ Live Score Updates: न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत पहले बल्लेबाजी करेगा.

17:53 (IST) 21 Jan 2026

IND VS NZ Live Score Updates: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की अगुवाई में मेहमान खिलाड़ी जोश में

IND VS NZ Live Score Updates: मेहमान न्यूजीलैंड टीम की कमान स्पिनर ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में होगी. वन डे सीरीज जीतने वाली कीवी टीम के खिलाड़ी जोश में हैं.

17:21 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज कितने बजे शुरू होगा? कर लें नोट

India vs New Zealand Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस 6:30 बजे कराया जाएगा.

16:24 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में होगी हार्दिक पांड्या-जसप्रीत बुमराह की वापसी

India vs New Zealand Live Score Updates: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बूमराह की वापसी होगी.हार्दिक पंड्या के आने से टीम इंडिया अब पूरी तरह से बैलेंस है. बताया जा रहा है कि पहले ही मैच में टीम प्रबंधन एक स्पेशलिस्ट बैटर या बॉलर को खिला सकता है.

15:32 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates:  ईशान ही टॉप-3 में उतरेंगे, सूर्यकुमार यादव कर चुके हैं एलान

India vs New Zealand Live Score Updates: तिलक वर्मा चोटिल हैं. ऐसे में ईशान को मौका तिलक वर्मा चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ईशान किशन को नंबर-3 पर मौका मिलेगा. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कन्फर्म किया कि ईशान ही टॉप-3 में उतरेंगे.

15:28 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates:  न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल भी खेल चुके हैं शानदार पारी

India vs New Zealand Live Score Updates:  वन डे टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल की बात करें तो शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 144 रन बनाए हैं.

15:26 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates:  न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

India vs New Zealand Live Score Updates:  सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2021 से 2023 तक कीवी टीम के खिलाफ 8 मुकाबले खेले. कुल 8 पारियों में उन्होंने 47.33 के औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए. 

15:14 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates: सूर्यकुमार यादव लगा चुके हैं न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ शानदार शतक

India vs New Zealand Live Score Updates: सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2022 में न्यूजीलैंड दौरे शतक मारा था. उन्होंने 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

15:12 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates: टी-20 में कीवी टीम के खिलाफ 126 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं शुभमन गिल

India vs New Zealand Live Score Updates: 2023 में शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाया था. इस मैच में 126 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुकाबला जिताया था.

15:10 (IST) 21 Jan 2026

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने लगाया है शतक

India vs New Zealand Live Score Updates: न्यूजीलैंड यानी कीवी टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में बहुत कम भारतीय खिलाड़ियों ने शतक जमाया है. आंकड़ों के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल हैं.

15:07 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates: न्यूजीलैंड से पहला टी-20 मुकाबला हारा है भारत

India vs New Zealand Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 T20 मुकाबले हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच पहली बार वर्ष 2027 में टी20 मैच 2007 टी20 विश्व कप में खेला गया था. इसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. 

14:32 (IST) 21 Jan 2026

India vs New Zealand Live Score Updates:  क्या हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

India vs New Zealand Live Score Updates:  न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि चोटिल तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन को जगह दी जा सकती है. 
IND vs NZ के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें

न्यूजीलैंड की टीम: मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, डेवॉन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

13:05 (IST) 21 Jan 2026