Live

IND vs NZ 1st ODI Live Score | IND 306-6(49): राहुल ने शानदार छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत

Updated: January 11, 2026 10:03:37 PM IST

IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन कोहली ने 93 रन बनाए. इसके अलावा, गिल 56 रन, अय्यर 49 रन, हर्षित राणा 29 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा, केएल राहुल 29 रन और वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इसके अलावा, न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा, आदित्य अशोक को 1 विकेट और के क्लार्क को 1 विकेट मिले हैं.

इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए है. इसी के साथ ही भारत को 301 रनों का लक्ष्य मिला है. न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन मिचेल ने 84 रन बनाए. इसके अलावा, कॉन्वे ने 56 रन, निकल्स ने 62 रन, मिचेल हे ने 18 रन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेसवेल ने 16 रन, विल यंग ने 12 रन, फिलिप्स ने 12 रन, अंत में के क्लार्क ने 24 रन और जेमिसन ने 8 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सिराज को 2, हर्षित को 2, प्रसिद्ध को 2 और कुलदीप को एक विकेट मिले है. 

Summary: IND vs NZ 1st ODI Live: भारत ने पहले मैच जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन कोहली ने 93 रन बनाए.

Live Updates

21:40 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत ने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत ने पहले मैच जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन कोहली ने 93 रन बनाए. इसके अलावा, गिल 56 रन, अय्यर 49 रन, हर्षित राणा 29 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा, केएल राहुल 29 रन और वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इसके अलावा, न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा, आदित्य अशोक को 1 विकेट और के क्लार्क को 1 विकेट मिले हैं.

21:34 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल ने शानदार छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल ने शानदार छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत दिलाई है. 

21:33 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल ने लगाए लगातार 2 चौके, स्कोर बराबर

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल ने लगाए लगातार 2 चौके, स्कोर बराबर

21:32 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल का शानदार चौका, अब चाहिए 5 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल का शानदार चौका, अब भारत को जीत के लिए 5 रनों की दरकार है.

21:30 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को चाहिए 11 गेंदों में 11 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को अब जीत के लिए 11 गेंदों में 11 रन चाहिए. क्रीज पर राहुल और सुंदर बैटिंग कर रहे हैं.

21:25 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: केएल राहुल और सुंदर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: केएल राहुल और सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं. केएल राहुल 13 रन और सुंदर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:24 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को 17 गेंदों में 17 रनों की दरकार

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए 17 गेंदों में 17 रनों की दरकार है. 

21:22 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की आखिरी उम्मीद केएल राहुल और सुंदर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की आखिरी उम्मीद केएल राहुल और सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि सुंदर चोटिल हैं, फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 

21:20 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए चाहिए 21 गेंदों में 21 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए 21 गेंदों में 21 रनों की दरकार है. इस दौरान केएल राहुल और सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:17 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा आउट, न्यूजीलैंड को मिली छठी सफलता

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 1 छक्के लगाए हैं.

21:15 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 26 रनों की दरकार

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 26 रनों की दरकार है.

21:13 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षिता राणा की शानदार बल्लेबाजी

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षिता राणा की शानदार बल्लेबाजी जारी है, 20 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं और केएल राहुल उनका साथ दे रहे हैं.

21:09 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल 5 रन और राणा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: केएल राहुल 5 रन और हर्षित राणा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस बीच राणा ने शानदार छक्का लगाया है. 

21:07 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए 35 गेंदों में 43 रनों की दरकार

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए 35 गेंदों में 43 रनों की दरकार है. क्रीज पर राहुल और राणा बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच तालमेल की भारी कमी दिख रही है. 

21:04 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा का छूटा कैच

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स की गेंद पर हर्षित राणा ने उठाकर मारा और कैच मिचेल के पास पहुंचा और उन्होंने कैरी भी किया लेकिन मिचेल ने कैच छोड़ दिया.

21:01 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: राहुल और हर्षित राणा क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: केएल राहुल 2 रन और हर्षित राणा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को अब जीत के लिए 40 गेंदोंं में 48 रन चाहिए.

21:00 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को जीत के लिए चाहिए 50 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: 42 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन है. सेट बल्लेबाज कोहली और अय्यर आउट हो गए हैं.

20:53 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: जेमिसन का स्पेल हुआ खत्म

IND vs NZ 1st ODI Live: जेमिसन का स्पेल खत्म होने वाला है. लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारत को करारा झटका दिया है. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. 

20:51 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हर्षित राणा

IND vs NZ 1st ODI Live: श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद हर्षित राणा बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत की पारी अब लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. 

20:48 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अय्यर आउट, भारत को लगा 5वां झटका

IND vs NZ 1st ODI Live: श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं. जेमिसन ने अय्यर को क्लीन बोल्ड कर भारत को 5वां झटका दिया है.

20:44 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: जाडेजा के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल

IND vs NZ 1st ODI Live: जाडेजा के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने केएल राहुल आए हैं. जाडेजा केवल 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. 

20:41 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जाडेजा भी आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली के 93 रन पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जाडेजा भी आउट हो गए हैं. उन्होंने बस 4 रन बनाए. जेमिसन ने न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई है. 

20:35 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 93 रन बनाकर आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली 93 रन बनाकर आउट हो गए हैं.उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के लगाए हैं. जेमिसन ने उन्हें कैच आउट कराया. 

20:31 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 91 और श्रेयस 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 91 और श्रेयस 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:29 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 91 और श्रेयस 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली 91 रन और श्रेयस 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

20:26 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 90 और श्रेयस 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: एक छोड़ से विराट कोहली 90 रन और श्रेयस 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के लगाए हैं. तो वहीं, श्रेयस अय्यर 4 चौके और 1 छक्के लगाए हैं.

20:23 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: श्रेयस 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: श्रेयस 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 36 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान 4 चौके और 1 छक्के लगाए हैं.

20:22 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: श्रेयस अय्यर 38 और कोहली 89 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: श्रेयस अय्यर 38 और कोहली 89 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:18 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपने शतक से महज 11 रन दूर हैं कोहली

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली अपने शतक से महज 11 रन दूर हैं. 

20:16 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपने शतक से महज 12 रन दूर हैं कोहली

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली अपने शतक से महज 12 रन दूर हैं. 

20:13 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपने शतक से महज 14 रन दूर हैं कोहली

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली अपने शतक से महज 14 रन दूर हैं. कोहली फिलहाल 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया है. जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के लगाए हैं. 

20:11 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली का शानदार छक्का

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली के शानदार चौके के बाद छक्का लगाया. जिससे स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

20:09 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली के शानदार चौके से भारत के 200 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली के शानदार चौके के बाद भारत के 200 रन पूरे हो गए है, विराट 78 रन और अय्यर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:07 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 200 रन पूरे होने में बस एक रन दूर

IND vs NZ 1st ODI Live: 32 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. एक तरफ विराट कोहली 73 रन और दूसरी तरफ अय्यर 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इसके अलावा, कप्तान गिल 56 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा, न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन को 1 विकेट और आदित्य अशोक को 1 विकेट मिला है.

20:01 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अय्यर की शानदार बैटिंग जारी, लगा डाले 2 चौके और 1 छक्के

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के उप कप्तान अय्यर की शानदार बैटिंग जारी है. एक ही ओवर में 2 चौके और 1 छक्के लगाए.

19:57 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़ रहे कोहली, अय्यर का शानदार छक्का

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का और चौका लगाया है. इसी के साथ अय्यर 20 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. 

19:54 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 69 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे कोहली

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली 69 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए हैं.

19:51 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 8 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे उपकप्तान अय्यर

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के उप कप्तान श्रेयस अय्यर 8 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फिल्डिंग करने के दौरान अय्यर चोटिल हुए थे. करीब 2 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

19:47 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, उन्होंने अपनी इस पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए हैं.

19:44 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को लगा दूसरा झटका, गिल 56 रन बनाकर आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को दूसरा झटका लग चुका है. गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 71 गेंदों का सामना किया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

19:37 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के 150 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: 26 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 152 रन है. भारत की तरफ से गिल 70 गेंदों में 56 रन और कोहली 57 गेंदों में 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इसके अलावा, रोहित 26 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से एकमात्र विकेट सिर्फ जेमिसन को मिला है.

19:32 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल का अर्धशतक हुआ पूरा, 8 पारियों के बाद आया ये पचासा

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के कप्तान लगातार फ्लॉप हो रहे थे, लेकिन लगातार 8 पारियों में असफल रहने के बाद गिल का अर्धशतक आया है. 

19:28 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: बाल-बाल बचे कोहली

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली बाल-बाल बचे. गेंद बल्ले से लगकर विकेट के बेहद करीब से गुजरकर विकेट कीपर के पास चला गया. 

19:25 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल अपने अर्धशतक से महज 4 रन दूर

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के कप्तान शुभमन गिल अपने अर्धशतक से महज 4 रन दूर हैं. उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया हैं. जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

19:22 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली का अर्धशतक हुआ पूरा

IND vs NZ 1st ODI Live: किंग विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं.

19:20 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अर्धशतक से महज 3 रन दूर कोहली

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल 42 रन और कोहली 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. एक तरफ जहां कोहली अर्धशतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. वहीं, गिल 7 रन दूर हैं.

19:15 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली का नया कीर्तिमान, संगाकारा को छोड़ा पीछे

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली का नया कीर्तिमान रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 

19:09 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की तरफ से कोहली और गिल की धमाकेदार पारी जारी

IND vs NZ 1st ODI Live: 17 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गए हैं. भारत की तरफ से गिल 44 गेंदों में 35 रन बनाए हैं और उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा, कोहली 32 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए हैं. इसस पहले रोहित शर्मा 29 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड की तरफ से जेमिसन को एकमात्र एक विकेट मिले हैं. 

19:03 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल का शानदार छक्का, भारत के 100 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के कप्तान गिल ने शानदार छक्का लगाया. इसके साथ-साथ भारत की पारी के 100 रन पूरे हो गए हैं. 

19:02 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कप्तान ब्रेसवेल का दूसरा ओवर शुरू

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेसवेल का दूसरा ओवर शुरू हो गया है.

18:57 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना किया है. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए हैं. अबतक बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं.

18:50 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल 20 तो कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल 20 तो कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. गिल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए हैं. इसके अलावा, कोहली 22 गेंदों में 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में अब तक 6 चौके लगाए हैं. 

18:48 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल के छक्के के बाद कोहली का शानदार 2 चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल के छक्के के बाद कोहली ने शानदार 2 चौका लगाया. 

18:47 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल का शानदार छक्का

IND vs NZ 1st ODI Live: शुभमन गिल ने शानदार छक्का लगाया है. इसके बाद कोहली ने भी शानदार चौका लगाया है. 

18:44 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 10 और गिल 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली 10 और गिल 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली का शानदार फॉर्म जारी है. 

18:41 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: पावरप्ले की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 52-1

IND vs NZ 1st ODI Live: पावरप्ले समाप्त हो चुका है. भारत ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा, गिल 26 गेंदों में 12 रन और कोहली 8 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से जेमिसन को एक विकेट मिला है.

18:37 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: एक ही ओवर में कोहली ने लगाए 2 चौके

IND vs NZ 1st ODI Live: एक ही ओवर में कोहली ने 2 शानदार चौके लगाए हैंं.

18:36 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली के बल्ले से आया शानदार चौका, खोला खाता

IND vs NZ 1st ODI Live: कोहली के बल्ले से शानदार चौका आया. इसके साथ ही उन्होंने अपना खाता खोला.

18:34 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: काइल जेमिसन की गेंद पर कैच आउट हुए रोहित शर्मा

IND vs NZ 1st ODI Live: काइल जेमिसन की गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके औऱ 2 शानदार छक्के लगाए.

18:31 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत को पहला झटका लग चुका है. रोहित 26 रनों के निजी स्कोर पर जेमिसन का शिकार हुए.

18:27 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स के इस ओवर में आए सिर्फ एक रन

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स के इस ओवर में सिर्फ एक रन आए हैं. गिल शुरुआत में काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं, अब तक 23 गेंदों में बस 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

18:23 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: रोहित 26 रन और गिल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: रोहित 26 रन और गिल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गिल 18 गेंदों में 8 रन और रोहित शर्मा 26 गेंदों में 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

18:21 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: रोहित का एक और शानदार छक्का

IND vs NZ 1st ODI Live: रोहित ने एक और शानदार छक्का लगाया है. रोहित ने अब तक 24 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

18:16 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की धीमी शुरुआत, गिल 7 और रोहित 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की धीमी शुरुआत हुई है. गिल 7 और रोहित 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है, इस बीच रोहित ने शानदार छक्का लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

18:11 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी जारी

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी जारी है. एक छोड़ से जेमिसन और दूसरी छोड़ से फोक्स शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. जेमिसन ने एक तरफ जहां 5 रन दिए हैं. और फोक्स ने भी 5 रन दिए हैं. 

18:08 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे गिल, रोहित का शानदार चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के कप्तान शुभमन गिल बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच रोहित ने शानदार चौका लगा दिया है. 

18:05 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे न्यूजीलैंड के गेंदबाज

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक जेमिसन और फाक्स बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.

18:01 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: गिल ने भी खोला खाता

IND vs NZ 1st ODI Live: शुभमन गिल का भी खाता खुल चुका है. जिन्होंने सिंगल के साथ अपना खाता खोला है. इसके अलावा, रोहित 8 गेंदों में 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

17:59 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की तरफ से घातक गेंदबाजी कर रहे जेमिसन, रोहित का पहला चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. इस बीच आखिरी गेंद पर रोहित ने शानदार चौका लगाया है. 

17:54 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की पारी शुरू, बल्लेबाजी करने उतरे रोहित और कप्तान गिल

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की पारी शुरू हो चुकी है. भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने रोहित और कप्तान गिल उतरे हैं.

17:32 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत की तरफ से सिराज-हर्षित-कृष्णा को मिले 2-2 विकेट

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हो चुकी है. न्यूजीलैंड ने अपने 50 ओवर में 300 रन बनाए है. इसी के साथ ही भारत को 301 रनों का लक्ष्य मिला है. न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन मिचेल ने 84 रन बनाए. इसके अलावा, कॉन्वे ने 56 रन, निकल्स ने 62 रन, मिचेल हे ने 18 रन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेसवेल ने 16 रन, विल यंग ने 12 रन, फिलिप्स ने 12 रन, अंत में के क्लार्क ने 24 रन और जेमिसन ने 8 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सिराज को 2, हर्षित को 2, प्रसिद्ध को 2 और कुलदीप को एक विकेट मिले है. b

17:24 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की पहली पारी हुई समाप्त, भारत को मिला 301 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हो गई है. इसी के साथ ही भारत को 301 रनों का लक्ष्य मिला है. 

17:22 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध की गेंद पर लगे 2 चौके

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध की गेंद पर लगे 2 चौके. इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रन हो गए हैं.

17:19 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: पहली पारी का आखिरी ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs NZ 1st ODI Live: पहली पारी का आखिरी ओवर लेकर प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं. इस बीच के क्लार्क ने शानदार चौका लगाकर स्कोर बोर्ड को बढ़ाने का काम किया.

17:16 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना आखिरी ओवर लेकर आए हर्षित राणा

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा अपने स्पेल का आखिरी ओवर लेकर आए हैं. उन्होंने अब तक 62 रन देकर 2 विकेट झटके हैं.

17:12 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 84 रन बनाकर आउट, प्रसिद्ध को मिला विकेट

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लगातार चौका और छक्का खाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

17:08 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा की आखिरी गेंद पर मिचेल ने लगाया चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा की आखिरी गेंद पर मिचेल ने शानदार चौका लगाया है. मिचेल अबतक 74 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

17:06 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: शानदार गेंदबाजी कर रहे हर्षित राणा

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 56 रन दो विकेट झटके हैं.

17:03 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: सिराज के आठवें ओवर से आए 10 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: मोहम्मद सिराज के आठवें ओवर से 10 रन आए हैं, इस ओवर में मिचेल ने शानदार छक्का भी लगाया है.

17:00 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना आठवां ओवर लेकर आए सिराज

IND vs NZ 1st ODI Live: मोहम्मद सिराज अपना आठवां ओवर लेकर आए हैं. तो वहीं मिचेल ने शानदार छक्का लगा दिया है.

16:58 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के 250 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के 250 रन पूरे हो चुके हैं. क्रीज पर मिचेल 60 रन बनाकर और के क्लार्क 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

16:57 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 58 रन और क्लार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 58 रन और क्लार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

16:53 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: के क्लार्क ने हर्षित को लगाया शानदार चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: के क्लार्क ने हर्षित राणा को शानदार चौका लगाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि के क्लार्क का यह पहला मैच है. वो इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. 

16:51 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए के क्लार्क

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के क्लार्क आए हैं. 

16:49 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स को सिराज ने किया क्लीन बोल्ड, न्यूजीलैंड को लगा सातवां झटका

IND vs NZ 1st ODI Live: फोक्स को सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. फोक्स एक रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा है.

16:47 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना 7वां ओवर लेकर आए सिराज

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना 7वां ओवर लेकर सिराज आए हैं, उन्होंने अबतक 27 रन देकर एक विकेट लिए हैं.

16:45 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कप्तान ब्रेसवेल 16 रनों के स्कोर पर हुए रन आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: कप्तान ब्रेसवेल 16 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए हैं. 

16:43 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कप्तान ब्रेसवेल ने हर्षित की गेंद पर लगाया चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेसवेल ने हर्षित की गेंद पर शानदार चौका लगाया है. इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी पटरी पर आ गई है.

16:41 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 53 रन और ब्रेसवेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 53 रन और ब्रेसवेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

16:38 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध ने अपने 7वें ओवर में दिए सिर्फ 4 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध ने अपने 7वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए हैं. उन्होंने अब तक एक विकेट झटके हैं. 

16:35 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के खिलाफ जमकर मिचेल का चल रहा बल्ला

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत के खिलाफ मिचेल का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. पिछली 5 पारियों की बात करें तो भारत के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है.

16:33 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल के 50 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल ने 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार अर्धशतक लगाया है.

16:30 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे मिचेल और कप्तान ब्रेसवेल

IND vs NZ 1st ODI Live: क्रीज पर मिचेल और कप्तान ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिचेल जहां 49 रन और कप्तान ब्रेसवेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

16:28 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड का स्कोर हुआ 212-5

IND vs NZ 1st ODI Live: 39 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन हो गया है. न्यूजीलैंड की तरफ से कॉन्वे 56 रन, निकल्स 62 रन, विल यंग 12 रन, फिलिप्स 12 रन, मिचेल हे 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके अलावा, मिचेल 41 रन और ब्रेसवेल 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो हर्षित को 2 विकेट, सिराज को 1 विकेट, प्रसिद्ध को 1 विकेट और कुलदीप को 1 विकेट मिला है.

16:22 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के 200 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: 5 ओवर के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन हो चुका है. अभी क्रीज पर मिचेल 39 रन और ब्रेसवेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:19 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है.

16:17 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना दूसरा स्पेल लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs NZ 1st ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा अपना दूसरा स्पेल लेकर आए हैं. 

16:13 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल हे ने लगाया शानदार चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल हे ने लगातार दो चौका लगाकर हाथ खोलने का काम किया है.

16:08 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना आठवां ओवर लेकर आए कुलदीप

IND vs NZ 1st ODI Live: कुलदीप यादव अपना आठवां ओवर लेकर आए हैं. उन्होंने अब तक 36 रन देकर एक विकेट झटके हैं.

16:06 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: फिलिप्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल हे

IND vs NZ 1st ODI Live: फिलिप्स के आउट होने के बाद मिचेल हे बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अब जाडेजा गेंदबाजी करवा रहे हैं.

16:04 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कुलदीप का सफल ओवर हुआ समाप्त

IND vs NZ 1st ODI Live: कुलदीप का सफल ओवर समाप्त हो चुका है, कुलदीप ने अपनी गेंद पर फिलिप्स को आउट किया.

16:01 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कुलदीप ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, फिलिप्स आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: कुलदीप ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है. फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15:59 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड का स्कोर हुआ 170

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन हो चुके हैं.

15:58 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना छठा ओवर लेकर आए जाडेजा

IND vs NZ 1st ODI Live: जाडेजा अपना छठा ओवर लेकर आए हैं. उन्हें अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है और अब तक 29 रन दिए हैं.

15:55 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 22 और फिलिप्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल 22 और फिलिप्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो कॉन्वे 56 रन, निकल्स 62 रन और विल यंग 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15:53 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना छठा ओवर करा रहे कुलदीप

IND vs NZ 1st ODI Live: कुलदीप अपना छठा ओवर करा रहे है. उन्होंने अब तक 32 रन दिए हैं. और विकेट एक भी नहीं मिला है.

15:50 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल का शानदार चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: रविन्द्र जाडेजा की आखिरी गेंद पर मिचेल ने शानदार चौका लगाकर रन गति को बढ़ाने का काम किया.

15:48 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 30 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर हुआ 153 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: 30 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 153 रन हो गया है. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल 16 रन और फिलिप्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

15:46 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के 150 रन हुए पूरे

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे हो गए हैं. अभी मिचेल 15 रन और फिलिप्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

15:44 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: यंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे फिलिप्स

IND vs NZ 1st ODI Live: यंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने फिलिप्स उतरे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी करने कुलदीप यादव आए हैं.

15:38 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: सिराज ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

IND vs NZ 1st ODI Live: सिराज ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. विल यंग 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं.

15:35 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना छठा ओवर लेकर आए सिराज

IND vs NZ 1st ODI Live: मोहम्मद सिराज अपना छठा ओवर लेकर आए हैं. सिराज ने अब तक मात्र 24 रन दिए हैं. लेकिन अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है. 

15:33 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 26 ओवर का खेल हुआ खत्म

IND vs NZ 1st ODI Live: 26 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन है. यंग 10 रन और मिचेल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा, कॉन्वे 56 रन और निकल्स 62 रन बनाकर आउट हो गए है. भारत की तरफ से हर्षित राणा को 2 विकेट मिला है. इसके अलावा, किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली है.

15:28 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल ने सिराज की गेंद पर लगाया शानदार चौका

IND vs NZ 1st ODI Live: मिचेल ने सिराज की गेंद पर शानदार चौका लगाया है. सिराज ने अब तक बेहद सधी हुई गेंदबाजी की है. लेकिन अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है.

15:26 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: अपना दूसरा स्पेल लेकर आए सिराज

IND vs NZ 1st ODI Live: मोहम्मद सिराज अपना दूसरा स्पेल लेकर आए हैं.पहले स्पेल में सिराज ने 4 ओवर में 16 रन दिए हैं और एक भी विकेट नहीं मिला है. 

15:23 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कॉन्वे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल

IND vs NZ 1st ODI Live: कॉन्वे के आउट होने के बाद मिचेल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 

15:21 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा को मिली दूसरी सफलता, कॉन्वे 56 रन बनाकर हुए आउट

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. हर्षित ने कॉन्वे को 56 रन के निजी स्कोर पर आउट किया है.

15:18 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: निकल्स के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विल यंग

IND vs NZ 1st ODI Live: निकल्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने विल यंग आए हैं.

15:16 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 122-1

IND vs NZ 1st ODI Live: 22 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 119 रन है. कॉन्वे 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इसके अलावा, निकल्स 62 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं.

15:06 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका लग चुका है. निकल्स 62 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं.

15:00 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 19वें ओवर तक NZ का स्कोर 95

IND vs NZ 1st ODI Live: इस ओवर में कुल 8 रन बने. 19 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 95-0 हो गया है. दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक (50) के बेहद करीब पहुँच गए हैं.

14:44 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: निकोलस और कॉनवे टिके हुए हैं

IND vs NZ 1st ODI Live: 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 76 रन बना लिए हैं. निकोलस अभी 45 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं, और कॉनवे 45 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को छठे ओवर में एकमात्र मौका मिला था जब कुलदीप ने निकोलस का एक आसान कैच छोड़ दिया था.

14:32 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 12 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 56

IND vs NZ 1st ODI Live: इस ओवर में कुल 3 रन बने। 12 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56-0 है. पारी काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है. 
यह ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंका. यह उनके स्पेल का दूसरा ओवर था.

स्पेल: 2-0-12-0 (2 ओवर, 0 मेडन, 12 रन, 0 विकेट)

14:26 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 11 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 53

IND vs NZ 1st ODI Live: इस ओवर में कुल 4 रन बने. 11 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 53-0 हो गया है और दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है.
यह ओवर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने फेंका. यह उनका दूसरा ओवर था.

स्पेल: 2-0-8-0 (2 ओवर, 0 मेडन, 8 रन, 0 विकेट)

14:24 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: 10 ओवर तक 49 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: इस ओवर में कुल 9 रन बने. 10 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का कुल स्कोर 49-0 है. अब न्यूजीलैंड अपनी अर्धशतकीय साझेदारी के बेहद करीब है. 
इस ओवर को प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंका. यह उनका इस पारी का पहला ओवर था.

स्पेल: 1-0-9-0 (1 ओवर, 0 मेडन, 9 रन, 0 विकेट)

14:20 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: नौवें ओवर तक महज 40 रन

IND vs NZ 1st ODI Live: इस ओवर में कुल 4 रन बने. नौ ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का कुल स्कोर 40-0 रहा. इस ओवर को भारत के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने फेंका. यह उनका इस पारी का पहला ओवर था.

स्पेल: 1-0-4-0 (1 ओवर, 0 मेडन, 4 रन, 0 विकेट)

14:10 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: कॉनवे और निकोल्स बेबस

IND vs NZ 1st ODI Live: सातवे ओवर में कुल 5 रन आए, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन (29-0) हो गया है. मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की गेंदबाजी के आगे कॉनवे और निकोल्स बेबस नजर आ रहे हैं. 

14:00 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: सिराज और हर्षित की कसी हुई गेंदबाजी

IND vs NZ 1st ODI Live: भारतीय गेंदबाजों के सामने कॉनवे और निकोल्स बेबस दिखाई दे रहे हैं. सिराज और हर्षित राणा ने शुरूआती 5 ओवर तक अपनी कसी हुई गेंदबाजी से कीवियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. 5 ओवर में न्यूजीलैंड ने अभी तक महज 18 रन ही बना पाए हैं

13:53 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: चौथा ओवर समाप्त

IND vs NZ 1st ODI Live: चौथे ओवर में कुल 6 रन बने, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 13-0 हो गया.

13:39 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: दुसरा ओवर हर्षित राणा फेंकने आये हैं

IND vs NZ 1st ODI Live: हर्षित राणा ने दूसरे ओवर में भी कीवियों के हाथ खुलने नहीं दिए. और दूसरे ओवर में भी न्यूजीलैंड महज 1 रन ही ले पायी.

 NZ 2-0(2 Over)

13:36 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: शुरू हुआ मुकाबला

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मुकाबला  शुरू हो चुका है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से कॉनवे और निकोल्स ओपनिंग करने आये हैं. पहले ओवर में 1 रन आया है. 

NZ 1-0(1 OVER)

13:16 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st ODI Live: भारत (Playing XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूज़ीलैंड (Playing XI): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल है (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्केस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक

13:04 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: टॉस का बॉस बना भारत

IND vs NZ 1st ODI Live: भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस के बॉस बने हैं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

12:55 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: लगातार क्रिकेट और तैयारी के लिए समय की कमी पर शुभमन गिल

IND vs NZ 1st ODI Live: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब वर्तमान कप्तान शुभमन गिल ने भी टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल और खराब प्लानिंग पर अपनी चिंता जाहिर की है. जब लगातार तीन कप्तान एक ही समस्या की ओर इशारा करें, तो साफ है कि अब बदलाव की सख्त जरूरत है.

BCCI द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सुधार के लिए मांगे गए सुझावों पर गिल ने दो-टूक अंदाज़ में कहा:"मेरा सबसे बड़ा सुझाव यह है कि हमें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए. अगर आप पिछली दो टेस्ट सीरीज़ देखें, तो हमारे पास बिल्कुल समय नहीं था. किसी दूसरे देश से दौरा खत्म कर लौटने के महज चार दिन बाद भारत में मैच खेलना आसान नहीं होता, खासकर तब जब आप एक लंबे टूर से थककर आ रहे हों."

गिल ने आगे जोर देते हुए कहा, "परिणाम चाहे जो भी हो, दुनिया भर में टेस्ट मैच जीतने के लिए मानसिक और शारीरिक तैयारी सबसे बड़ी बात है. मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी के बाद या एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे के समय हमें तैयारी का उचित मौका मिला. फॉर्मेट बदलने (व्हाइट-बॉल से रेड-बॉल) के लिए समय चाहिए होता है और मैं इस बात को लेकर बहुत गंभीर हूँ. उम्मीद है कि भविष्य में रेड-बॉल सीरीज से पहले अच्छी तैयारी को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे."

वक्त की मांग शेड्यूल में ढील देने की वकालत करते हुए गिल ने कहा, "2016-18 के दौरान ऐसा कभी नहीं होता था कि आप विदेश से लौटें और चौथे दिन मैच खेलने उतर जाएं. अगर मैच के बीच 10 से 12 दिनों का अंतर हो, तो खिलाड़ियों को जरूरी आराम मिलता है. इससे न केवल शरीर रिकवर होता है, बल्कि अगली सीरीज के लिए आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती भी मिलती है."

12:49 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live:  वनडे में कोहली का रहा है दबदबा

IND vs NZ 1st ODI Live:  अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि वनडे क्रिकेट रन बनाने के लिए सबसे आसान फॉर्मेट है, लेकिन जब आप विराट कोहली के करियर पर नज़र डालते हैं, तो यह भ्रम ताश के पत्तों की तरह ढह जाता है. दुनिया भर में 3,000 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने वनडे इंटरनेशनल (ODI) खेला है, लेकिन खेल के इतिहास में कोहली जैसा दबदबा और निरंतरता किसी और के पास नहीं दिखी. 14,500 से अधिक रन, 53 शतक और लगभग 60 का अविश्वसनीय औसत..

12:35 (IST) 11 Jan 2026

IND vs NZ 1st ODI Live: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs NZ 1st ODI Live:  भारत की संभावित XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

न्यूज़ीलैंड की संभावित XI: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, माइकल रे