IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: भारत ने अंग्रेजों के जबड़े से छीनी जीत, ड्रॉ हुआ मैच
IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: इंग्लैड की दमदार बल्लेबाजी के बाद भी भारत ने पलटवार करते हुए चौथा टैस्ट मैच ड्रा करवा दिया है। शुरूआती झटको के बाद भी पहले कप्तान गिल (103), केएल राहुल (90) शानदार साझेदारी देखने को मिली। उसके बाद पांचवे दिन सुंदर (101)-जडेजा (107) रनों के दम पर हार को ड्रा में तबदील कर दिया है। इंग्लैड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स (2) और बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस ड्रा के बाद भारत अभी भी 2-1 से पीछे है।