Live

IND vs BAN U19 World Cup 2026 Live Score। IND- 184/6 (37.4): भारत का छठा विकेट गिरा, कनिष्क चौहान हुए आउट

Updated: January 17, 2026 04:03:32 PM IST
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 विश्व कप 2026 लाइव स्कोर

IND vs BAN U19 World Cup 2026 Live Score: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज (17 जनवरी) भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम जीत को लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस मैच में भी सभी की नजरें एक बार फिर से भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होगी.

इससे पहले भारत ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बीते गुरुवार को खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच को अपने नाम किया. टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में यूएसए के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

आज का मुकाबला भारत के लिए ज्यादा मुश्किल वाला हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश को डार्कहॉर्स टीम माना जा सकता है. बांग्लादेश का यह पहला मैच है. बारिश की वजह से बांग्लादेश के दो वार्म-अप मैच छोटे कर दिए गए थे, लेकिन उन्हें बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी प्रैक्टिस मिली.

Summary: IND vs BAN U19 World Cup 2026 Live Score: अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज (17 जनवरी) भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. आज का मुकाबला भारत के लिए ज्यादा मुश्किल वाला हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश को डार्कहॉर्स टीम माना जा सकता है.

Live Updates

16:03 (IST) 17 Jan 2026

भारत का छठा विकेट गिरा

भारत को छठा झटका लगा है. कनिष्क चौहान 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. उन्हें हकीम ने आउट किया. वैभव ने 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. उनके बाद हरवंश पंगालिया (2) भी आउट हो गए.

15:24 (IST) 17 Jan 2026

पहले वैभव सूर्यवंशी और फिर हरवंश पंगालिया हुए आउट

भारत को चौथा और सबसे बड़ा झटका लगा है. वैभव सूर्यवंशी आउट हो गए हैं. उन्हें 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर इकबाल हुसैन एमोन ने बोल्ड किया. वैभव ने 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. उनके बाद हरवंश पंगालिया (2) भी आउट हो गए.

14:16 (IST) 17 Jan 2026

वैभव सूर्यवंशी का अर्धशतक पूरा

शेख परवेज जिबोन की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने लॉन्ग-ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया, जिससे उनका अर्धशतक पूरा हुआ.

13:48 (IST) 17 Jan 2026

वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय पारी को संभाला

वैभव सूर्यवंशी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस समय 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं विहान संभलकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 रन बनाए हैं.

13:33 (IST) 17 Jan 2026

आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी आउट

बांग्लादेश की टीम ने भारत को दो शुरुआती झटके दिए हैं. आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी आउट हो चुके हैं. क्रीज पर वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा मौजूद हैं.

13:20 (IST) 17 Jan 2026

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर पहुंचे

भारत के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर आ गए हैं. अल फहद, बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.

13:03 (IST) 17 Jan 2026

बांग्लादेश की प्लेइंग XI

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: मो. रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (W), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजfन, इकबाल हुसैन इमोन

13:01 (IST) 17 Jan 2026

भारत की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन

12:28 (IST) 17 Jan 2026

बांग्लादेश ने टॉस जीता

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है, लेकिन पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस तरह भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.