Live

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega Live: दिल्ली में बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में हुआ जलभराव, जानिए कहां-कहां IMD ने जारी किया अलर्ट

Updated: July 31, 2025 04:49:33 PM IST
delhi rain live updates

Delhi NCR Weather Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में रात भर से बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश ने उमस को पूरी तरह खत्म कर दिया है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, आज (31 जुलाई) दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीँ ये सिलसिला आज सारा दिन जारी रहने वाला है। वहीँ 1 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि, आज दिल्ली समेत यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

Summary: Aaj Ka Mausam Live: दिल्ली में बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में हुआ जलभराव, जानिए कहां-कहां IMD ने जारी किया अलर्ट

Live Updates

15:09 (IST) 31 Jul 2025

Delhi Rain Live Updates: राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Delhi Rain Live Updates: मौसम विभाग की तरफ से जैरी ऑरेंज अलर्ट वाले प्रमुख क्षेत्रों में मुंगेशपुर, नजफगढ़, जाफरपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर, रिज, लाल किला/राजघाट, चांदनी चौक, दिल्ली एसएफडी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, बहाई (लोटस टेम्पल), कुतुब मीनार और आयानगर शामिल हैं।

10:43 (IST) 31 Jul 2025

Delhi Rain Live Updates: गुरुग्राम में होगी तेज बारिश

Delhi Rain Live Updates: हरियाणा में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी ने अलविदा कह दिया है। सावन के महीने में मानसून के सक्रिय होने से हरियाणा में मौसम सुहावना बना हुआ है। गुरुग्राम की बात करें तो यहाँ भी लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यहाँ बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है।

10:14 (IST) 31 Jul 2025

Delhi Rain Live Updates: इन राज्यों में भी होगी बारिश

Delhi Rain Live Updates: मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के अलावा ऐसे कई राज्य हैं जहाँ बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीँ  31 जुलाई से 4 अगस्त तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में भी 31 जुलाई को बारिश होने की संभावना है। 3 और 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश तेज़ हो सकती है।

09:29 (IST) 31 Jul 2025

Delhi Rain Live Updates: अगले 5 दिनों तक सताएंगे बादल

Delhi Rain Live Updates: भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पाँच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की सी मध्यम बारिश होती रहेगी। वहीँ इस दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की हवाएँ चलने की भी उम्मीद है। हालाँकि, मौसम विभाग ने अभी तक किसी भी तरह की भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।

09:01 (IST) 31 Jul 2025

Delhi Rain Live Updates: जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Delhi Rain Live Updates: राजधानी में एक बार फिर बादलों ने डेरा डाल दिया है। वहीँ मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। वहीँ इस दौरान राजधानी में कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग की माने तो, इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

08:35 (IST) 31 Jul 2025

Delhi Rain Live Updates: मुसीबत बनी दिल्ली की बारिश

Delhi Rain Live Updates: एक तरफ जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं दूसरी तरफ सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कई जगहों पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।