Home > हेल्थ > Diabetes के मरीज अगर सुबह उठकर खाली पेट भीगी मेथी के पानी का करने लगे सेवन, BP लिवर की बीमारी भी रहेंगी कोसों दूर,1 ही हफ्ते में दिखने लगेगा असर!

Diabetes के मरीज अगर सुबह उठकर खाली पेट भीगी मेथी के पानी का करने लगे सेवन, BP लिवर की बीमारी भी रहेंगी कोसों दूर,1 ही हफ्ते में दिखने लगेगा असर!

Soaked Fenugreek Water Benefits: आयुर्वेद की माने तो मेथी एक ऐसा मसाला है हमारी सेहत के लिए भी वरदान के समान माना जाता है। मेथी के दानों का इस्तेमाल हर किचेन में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसे रातभर भिगोकर सेवन किया जाए तो यह आपके शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है।

Published By: Akriti Pandey
Last Updated: July 5, 2025 12:08:59 IST

Soaked Fenugreek Water Benefits: आयुर्वेद की माने तो मेथी एक ऐसा मसाला है हमारी सेहत के लिए भी वरदान के समान माना जाता है। मेथी के दानों का इस्तेमाल हर किचेन में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसे रातभर भिगोकर सेवन किया जाए तो यह आपके शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। यह आपके शरीर को अंदर से साफ कर सकता है और उसे मजबूत बना सकता है। मेथी का पानी आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मददगार है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इतना ही नहीं, यह वजन घटाने और महिलाओं के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

मेथी का पानी कैसे बनाएं-

भीगे हुए मेथी के पानी को बनाने के लिए 1 चम्मच मेथी के दानों को 1 गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखें। सुबह उठकर इस पानी को छानकर खाली पेट इसका सेवन करें। इसके साथ ही आप मेथी के दानों को चबा भी सकते हैं।

मेथी के पानी के फायदे

1. वजन कम करने में फायदेमंद-

अगर आप लंबे समय तक वजन कम करना चाहते हैं तो मेथी के पानी का सेवन कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं और वजन कम कर सकते हैं।

2. दिल के लिए फायदेमंद-

भीगी हुई मेथी का पानी दिल की समस्याओं से भी राहत दिला सकता है। इस पानी को पीने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है और दिल की बीमारियों से भी बचाव होता है। मेथी का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल में रहता है और हार्ट अटैक या हार्ट स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है।

सावधान! पेशाब में लगातार दिख रहा झाग, तो समझ ले शरीर का ये अंग हो रहा है खराब, गलती से भी न करें इग्नोर वरना पड़ जाएगा भारी

3. त्वचा के लिए फायदेमंद-

मेथी का पानी पीने से आपकी त्वचा को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। यह पानी आपकी त्वचा की एलर्जी को कम कर सकता है। इसके साथ ही यह त्वचा पर होने वाले पिंपल्स, दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार है।

4. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद-

भीगी हुई मेथी का पानी पीने से पाचन संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। यह पानी पेट में कब्ज, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। 1.इसमें डाइजेस्टिव एंजाइम पाए जाते हैं, जो खाने को अच्छे से पचाने में मदद कर सकते हैं।

5.डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए-

भीगी हुई मेथी का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। मेथी खून में ग्लूकोज के लेवल को कम कर सकती है। इस पानी के नियमित सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।

Uric Acid को शरीर से पानी की तरह निचोड़ कर बहा देगी ये अटपटी सी दिखने वाली सब्जी, स्वाद में जितनी खराब बिमारियों के लिए उतनी असरदार!

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
क्या होता है गाय का मांसाहारी दूध ? अंडा शाकाहारी है या फिर मांसाहारी? जानिए सही जवाब लैपटॉप चलाते समय नहीं करे ये कुछ गलतियां दालचीनी का पानी पीने से क्या होगा? रोजाना रात में सौंफ चबाने से क्या होता है?