कई बार लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनकी किडनी अंदर से डैमेज हो रही है। क्योंकि वे किडनी डैमेज के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपके भी शरीर में ये लक्षण दिखते हैं तो आप इसे बिल्कुल भी इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
नई दिल्ली। किडनी हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। किडनी का मुख्य काम ब्लड को फिल्टर करके सभी टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालना है। हालांकि किडनी से जुड़ी समस्याएं बड़ी तेजी से फैलती हैं। इसके पीछे गलत खानपान और कुछ बुरी आदतें जिम्मेदार हो सकती हैं। कई बार लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनकी किडनी अंदर से डैमेज हो रही है। क्योंकि वे किडनी डैमेज के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपके भी शरीर में ये लक्षण दिखते हैं तो आप इसे बिल्कुल भी इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
पानी पीने के बाद किडनी में दर्द होना- कुछ लोगों को हमेशा किडनी में दर्द नहीं होता, लेकिन जैसे ही वो कोई लिक्विड पीते हैं तो उन्हें किडनी में अजीब सी चुभन महसूस होती है। दरअसल किडनी में डैमेज होने की वजह से वो पानी को सही तरीके से प्रोसेस नहीं कर पाती और इस वजह से किडनी में दर्द होने लगता है।
पानी पीने के बाद थकान महसूस होना- अगर पानी पीने के बाद अचानक से आपको थकान और कमजोरी महसूस हो तो ये किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकता है।
पेशाब कम आना- किडनी में किसी भी तरह की दिक्कत का अंदाजा पेशाब को देखकर लगाया जा सकता है। अगर आपको रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के बाद भी बहुत कम पेशाब आता है, तो आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
पानी पीने के बाद जी मिचलाना – अगर पानी पीने के तुरंत बाद आपको जी मचलाना या बुरा महसूस होता है, तो ये भी किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं। दरअसल, जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती, तो इसका असर शरीर में इलेक्ट्रोलाइट पर पड़ता है, जिससे जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है।
पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आना – पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आना कई अन्य कारणों से भी हो सकता है। लेकिन अगर यह समस्या अक्सर आपके साथ होती है, तो यह भी किडनी में पनप रही किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- काट रहा था चालान उल्टा मांगने लगा माफी, जाने यहां क्या है वजह?
आंटी ने लड़की को मारे थप्पड़, फिर फेंका ऐसी जगह, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे