नई दिल्ली। गिलोय आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है. इसके सेवन से बॉडी की कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं. गिलोय हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ही फायदेमंद है. खासतौर पर पुरुषों के लिए गिलोय काफी हेल्दी माना जाता है. यह उनके स्पर्म काउंट में सुधार से लेकर हार्मोन उत्तेजना को बढ़ा सकता है. इसके अलावा पुरुषों के लिए गिलोय कई अन्य तरीकों से फायदेमंद हो सकता है. आज हम आपको पुरुषों के लिए गिलोय के फायदों के बारे में जानेंगे.
शारीरिक क्षमता में सुधार
गिलोय के सेवन से पुरुषों की शारीरिक क्षमता में सुधार किया जा सकता है.गिलोय में पाए जाने वाला एंटीडिप्रेसेंट गुण मन को शांत करता है. इससे पुरुषों में शारीरिक क्षमता बेहतर होती है और मानसिक परेशानीयां दूर हो सकती हैं.
स्पर्म काउंट बढ़ाने में लाभदायक
गिलोय के सेवन से पुरुषों में स्पर्म काउंट को बढ़ाया जा सकता है. इसके सेवन से स्पर्म की गुणवत्ता में भी सुधार होता है. साथ ही यह स्पर्म की गतिशीलता को भी पहले से बेहतर कर सकता है.
फर्टिलिटी बढ़ाएं
गिलोय से फर्टिलिटी में सुधार किया जा सकता है. यह पुरुषों में हो रही कमजोर प्रजनन क्षमता को बेहतर कर सकता है.
पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बेहतर करने के लिए गिलोय का सेवन कराया जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि गिलोय का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें जिससे इससे होने वाली किसी भी तरह की समस्या से बचाव किया जा सके.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की इन खबर पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.