Inkhabar
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • 300 पार शुगर हो या बढ़ा हुआ Cholesterol… नसों से चूस कर बाहर निकाल फेंकती है ये हरी बेल, इन 100 बिमारियों की है कट्टर दुश्मन, 15 दिनों में छूट जाएंगी दवाइयां भी!

300 पार शुगर हो या बढ़ा हुआ Cholesterol… नसों से चूस कर बाहर निकाल फेंकती है ये हरी बेल, इन 100 बिमारियों की है कट्टर दुश्मन, 15 दिनों में छूट जाएंगी दवाइयां भी!

Amarbel Ke Fayde: लगभग हर घर में कोई न कोई मरीज किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहता है। आजकल बीमारियां इतनी फैल गई हैं कि ज्यादातर लोग डॉक्टरों के क्लीनिक में नजर आते हैं।

Amarbel Ke Fayde
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 13:43:58 IST

Amarbel Ke Fayde: लगभग हर घर में कोई न कोई मरीज किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहता है। आजकल बीमारियां इतनी फैल गई हैं कि ज्यादातर लोग डॉक्टरों के क्लीनिक में नजर आते हैं। हालांकि, हमारे आसपास कई ऐसे पौधे भी हैं जो इन दवाइयों से बचने में मदद कर सकते हैं। आयुर्वेद में ऐसे कई पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन औषधि हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी बीमारियों को खा जाएगा। घर ही नहीं, बल्कि आस-पड़ोस में किसी को भी कोई बीमारी नहीं होगी। तो ध्यान दें कि आपके आसपास लगे पेड़ों पर आपको आसानी से पीली अमरबेल मिल जाएगी।

इन बिमारियों का है परमानेंट इलाज

अमरबेल कोई खरपतवार नहीं बल्कि शरीर से कई बीमारियों को निचोड़ने का कारगर उपाय है। अमरबेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। अमरबेल पुरुषों की सेहत के लिए अमृत के समान है। यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को तेजी से बढ़ाता है। अमरबेल तनाव और थकान को भी काफी हद तक दूर करता है। अमरबेल का पौधा हमारी सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है। इसके पत्तों और तने में आयरन, कैल्शियम, विटामिन-सी, फ्लेवोनॉयड्स और एल्कलॉइड जैसे कई तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

Sonam Raghuvanshi की तरह इस शख्स की भी पत्नी निकली बेवफा कातिल, मुंह दिखाई के पैसों से करवाई पति की हत्या, मामला जान निकल जाएंगी चीखें

इंसानों के लिए कीमती है अमरबेल

पेड़ों पर पाई जाने वाली अमरबेल पेड़ों की दुश्मन है, लेकिन इंसानों के लिए यह बेल बहुत फायदेमंद है। क्योंकि जिस पेड़ पर यह बेल फैलती है, उसके पत्ते सूख जाते हैं। अमरबेल को अमृत फल के नाम से भी जाना जाता है। मोटापा, डायबिटीज, इंफेक्शन, एसिडिटी और कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने में अमरबेल का सेवन फायदेमंद होता है। अमरबेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपको मुंह के छालों से राहत दिला सकते हैं।

दुनियाभर में शशि थरूर के नेतृत्व में पाकिस्तान हुआ बेनकाब, अब पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात, थरूर ने बताया कैसी रही बातचीत

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags