नई दिल्ली. हर परिवार में आए दिन छोटे-छोटे झगड़े होते हैं जोकि चिंता की बात नहीं है लेकिन जब इन्हें समय पर संभाला न जाए तो ये बड़ा कलेश का रूप ले लेते हैं. इसीलिए गुरु मंत्र में इन झगड़ों पर बात की जाएगी कि कैसे इन्हें संभाला जाए और परिवार की सुख शांति बनी रहे.
आज गुरु मंत्र में कई विषयों पर बात की जाएगी, जैसे रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय, भाई-बहन और माता-पिता से क्यों नहीं बनती, परिवार के झगड़ों का बच्चों पर असर, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं. इन महत्वपूर्ण विषयों के साथ गुरुजी उपाय और कुंडली के बारे में भी बताएंगे. दरअसल जन्म कुंडली में जब कुछ ग्रह एक साथ बैठते हैं तो घर में झगड़े बढ़ते हैं. जैसे शनि और बुध जब आपस में मिलते हैं तो ये इन्सान को लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन अगर ये ग्रह खराब होते हैं तो परिवार के चाचा व बहन के साथ रिश्ते खराब करते हैं.
इसी तरह सूर्य और शुक्र जब भी आपस में जुड़ते हैं तो राहू खराब हो जाता है. जिनकी भी जन्मकुंडली में ये योग बनता है तो जीवनसाथी के साथ रिश्तों में कलह आती है. अगर आपकी भी जीवनसाथी से नहीं बन रही, रोज रोज बहस होती है या प्यार खत्म होता जा रहा है तो समझ जाइए कि आप की कुंडली में इस तरह का योग है.
गुरु मंत्र: जानिए पुराने मुकद्दमों और केस से छुटकारा पाने के अचूक उपाय
गुरु मंत्र: जानिए पुराने मुकद्दमों और केस से छुटकारा पाने के अचूक उपाय
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply