चंडीगढ़. Jalandhar Lok Sabha Election Results 2019: देश में आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में रुख करें साल 2014 में पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की तरफ तो उसमें कांग्रेस के उम्मीदवार संतोख सिंह चौधरी ने विजय हासिल की थी. कांग्रेस के नेता संतोख सिंह चौधरी ने शिरोमणि अकाली दल के कैंडिेडेट पवन कुमार टीनू, आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी ज्योति मान और बसपा के नेता सुखविंदर सिंह कोटली को शिकस्त दी थी. बता दें कि साल 1999 से यह लगातार चौथा अवसर था, जब जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस विजेता रही थी.
गौरतलब है कि साल 2014 में पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में कुल मतदाताओं के आंकड़े पर गौर करें तो वह 15 लाख 51 हजार 497 था. वहीं इस लोकसभा सीट पर हुए चुनावी घमासान के लिए 24 कैंडिडेट ने भाग लिया था. उनमें से कांग्रेस के नेता संतोख सिंह चौधरी ने 3 लाख 80 हजार 479 वोट प्राप्त कर जालंधर लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी का दबदबा कायम रखा.
दूसरी तरफ साल 1996 के बाद से इस सीट पर जीत की राह देख रही शिरोमणि अकाली दल इस बार भी असफल रही और पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को 3 लाख 9 हजार 498 वोट मिले, जिसके आधार पर वह इस चुनाव में दूसरे पायदान पर रहे. वहीं आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी ज्योति मान को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति काम न आई और वह 2 लाख 54 हजार 121 वोट पाकर अकाली दल से ज्यादा पीछे नहीं रहीं. इसके साथ ही बसपा के कैंडिडेट सुखविंदर सिंह कोटली 46 हजार 914 वोटों पर अपनी छाप छोड़ सके थे.
इस बीच प्रतिशत के माध्यम से पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के परिणाम को देखें तो उसमें कांग्रेस सबसे अधिक 36.56 प्रतिशत वोट पाकर इस चुनाव में अव्वल नंबर पर रही थी. दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के खाते में 29.74 प्रतिशत वोट गए. वहीं आम आदमी पार्टी को 24.42 प्रतिशत वोट मिल पाए थे. इसके साथ ही बसपा को 4.51 फीसदी वोट ही प्राप्त हो सके थे. आपको बता दें कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में होना है, जिसके पहले चरण की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर