चंडीगढ़. Anandpur Sahib Lok Sabha Election Results 2019: आम चुनाव 2019 को जहन में रखते हुए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में चर्चा करें साल 2014 में पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में तो उसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने जीत का स्वाद चखा था. अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने उतरीं अंबिका सोनी, आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट हिम्मत सिंह शेरगिल, बसपा के उम्मीदवार के एस माखन और कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी बलवीर सिंह जादला को हराया था. बता दें कि इससे पहले आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट की सत्ता कमान कांग्रेस के हाथों में थी, जिसे साल 2014 में शिरोमणि अकाली दल ने अपने हाथों में ले लिया.
पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट पर 2014 के चुनावी रण के समय कुल मतदाताओं का आंकड़ा देखा जाए तो वह 15 लाख 64 हजार 721 था. वहीं इस लोकसभा सीट पर हुए चुनावी महासंग्राम में 18 प्रत्याशी शामिल हुए थे. जिनमें से शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने 3 लाख 47 हजार 394 वोटों की मदद से बाजी मार कर अकाली दल को विजेता बनाया था.
दूसरी तरफ कांग्रेस का अंबिका सोनी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला गलत साबित हुआ, जिसके तहत वह 3 लाख 23 हजार 697 वोट पाकर इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थीं. हालांकि उन्होंने अकाली दल को कड़ी टक्कर दी थी. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने भी 3 लाख 6 हजार 8 वोटों की सहायता से इस चुनाव में आप पार्टी को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की थी.
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कैंडिडेट के एस माखन को 69 हजार 124 वोट और कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी बलवीर सिंह जादला को 10 हजार 483 वोट ही नसीब हो सके.इस बीच पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के चुनावी रिजल्ट का प्रतिशत रुप देखा जाए तो उसमें शिरोमणि अकाली दल के लिए सर्वाधिक 31.94 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
दूसरी तरफ आनंदपुर साहिब सीट की पूर्व विजेता पार्टी कांग्रेस को 29.77 फीसदी वोटों प्राप्ति हो सकी थी. वहीं आम
आदमी पार्टी को 28.14 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा बसपा को 6.36 प्रतिशत वोट और कम्युनिस्ट पार्टी को 0.96 प्रतिशत वोट ही मिल पाए थे.