नई दिल्ली: आपने हमेशा ये खबरें सुनी होंगी कि एयरपोर्ट पर कई लोग दुबई से सोने की स्मगलिंग करते हुए पकड़े जाते हैं, आखिर दुबई के सोने में ऐसा है क्या? चलिए आगे जानते हैं.
भारत में सोने का दर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. ऐसे में आपको उस देश का पता है जहां भारत के मुकाबले काफी सस्ती है? जी हां, हम दुबई की बात कर रहे हैं. आपने भारत के कई एयरपोर्ट पर दुबई से सोने की स्मगलिंग की बात सुनी होगी. भारत से जब भी लोग दुबई जाते हैं तो वहां से सोना जरुर खरीदते हैं. और फिर कई कई तरह के सवाल उठने लगते हैं कि आखिर दुबई में सोने के दाम कितने सस्ते हैं कि लोगों को वहां से सोना खरीदने पर मजबूर कर देते हैं? दुबई से कोई भी व्यक्ति भारत कितना सोना लेकर आ सकता है?आगे पढ़ते हैं इन सवालों के जवाब।
भारत के लोग दुबई से कितना सोना ला सकते हैं ?
आखिरकार भारत के लोग सोना खरीदने दुबई क्यों जाते हैं.दुबई में सोने की कीमतें कितनी होती हैं और वहां से भारत कितना सोना लाया जा सकता है? तो आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक, एक भारतीय यात्री जो एक साल से विदेश में निवास कर रहा है, उसे अपने सामान में 20 ग्राम तक आभूषण बिना किसी शुल्क के लाने की परमिशन होती है, जिसकी कीमत 50,000/- रुपये या फिर 40 ग्राम तक आभूषण बिना शुल्क के लाने की परमिशन होती है, जिसकी कीमत 1,00,000/- रुपये तक होती है.
इन नियमों के अलावा इसके बाद फिर भी यात्री दुबई से सोने के आभूषण लाना चाहते हैं तो उस इंसान को सोने पर कुछ शुल्क चुकाना होता है. और इसके अलावा, जो बच्चे एक साल से ज्यादा समय से विदेश में रह चुके हैं, वे दुबई से टैक्स फ्री सोने के आभूषण ले जा सकते हैं, लेकिन वो सोने के सिक्के, या बिस्किट ले जाना चाहें तो उन्हें इसकी परमिशन नहीं मिलती है.
दुबई में कितनी है सोने की भाव ?
दुबई में सोने की कीमत भारत के तुलने से काफी काम है, इन दिनों दुबई में सोने की कीमत 263.25 दिरहम है, जो भारतीय रुपयों में 5,969 होता है, वहीं भारत में सोने की कीमत देखें तो फिलहाल हमारे देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 6,670 रुपये है. आप कुल मिलाकर देखें तो टैक्स मिलाकर आपको दुबई से भारत सोना लाना महंगा ही पड़ेगा.