September 19, 2024
  • होम
  • मानसून में पहाड़ी इलाकों में क्यों फटते हैं बादल, कैसे और कब पैदा होती है ये स्थिति, जानिए सबकुछ

मानसून में पहाड़ी इलाकों में क्यों फटते हैं बादल, कैसे और कब पैदा होती है ये स्थिति, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बादल फटे हैं जिससे दोनों राज्यों में भारी तबाही हुई है। ये कैसी समस्या है और कैसे होता है, जानिए सबकुछ।

बादल फटना एक प्राकृतिक आपदा है, इस वक्त बादल फटने की आपदा ने देश के कई राज्यों में तबाही मचाई हुई है। बादल फटने से कई लोगों की मौतें भी हुई हैं, इसके अलावा सड़कें, इमारतें सबकुछ मलबे में तब्दील हो गई है।

कैसे फटता है बादल

जब कहीं ज्यादा नमी वाले बादल एकसाथ एक ही जगह पर इकट्ठे हो जाते हैं तो वहां मौजूद पानी की बूंदें आपस में मिल जाती हैं। ऐसे में बादलों के वजन से डेंसिटी बढ़ जाती है और अचानक तेज स्पीड में बारिश होने लगती है। बादल फटने की घटनाएं पहाड़ों पर ज्यादा होती हैं। क्योंकि ऐसी स्थिति पहाड़ों पर ज्यादा बनती है।

जानिए क्यों पहाड़ों पर फटते हैं बादल

पानी से भरे बादल जब हवा के साथ उड़ते हैं तो पहाड़ी इलाकों में वे पहाड़ों के बीच फंस जाते हैं। इन पहाड़ों की लंबाई से बादल आगे नहीं बढ़ पाते हैं और पहाड़ों के बीच फंसने से बादल पानी के रूप में बरसने लग जाते हैं। क्योंकि बादलों में पानी का घनत्व ज्यादा होता है तो ऐसी बारिश काफी तेज होती है। पहाड़ों पर यह घटना आमतौर पर धरती से करीब 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती है।

आखिर है क्या ये बादल फटना?

यदि किसी जगह पर 1 घंटे में 100 मिमी. से अधिक वर्षा होती है तो इसे बादल फटना या क्लाउडबर्स्ट कहते  है।सिंपल भाषा में कहें तो बादल फटने पर कम समय में ज्यादा मात्रा में बारिश पड़ती है। बादल फटना बारिश का एक प्रचंड रूप माना जाता है।

देश में कहां-कहां बादल फट रहा है

इस वक्त उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बादल फटे हैं। उत्तराखंड के टिहरी में जखनियाली और नौताड़ में बादल फटे हैं, इसके अलावा केदारनाथ मार्ग पर भी भारी तबाही हुई है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी में भी बादल फटने की घटना हुई है, यहां भी कई गांवों और घरों को नुकसान हुआ है। यहां 50 से ज्यादा लोग अबतक लापता बताए जा रहे हैं।

Also Read…

बारिश के बाद भी जारी है गर्मी, स्कूलों मे छात्र हो रहे बेहोश, ऐसे रखें इस मौसम में अपने बच्चों का ख्याल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन