नई दिल्ली. देश में त्योहारों का सीज़न चल रहा है, दो ही दिन में दिवाली आने वाली है. इस दौरान ज्यादातर चीज़ों पर भारी छूट मिल रही है, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर तो सेल चल रही है. इसी बीच, आम आदमी के लिए एक और अच्छी खबर है. अगर आप अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं तो ये समय इसके लिए सबसे अच्छा है. दरअसल, इस समय सरिया-स्टील के भाव घट गए हैं. दिवाली से ऐन पहले सरिये की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. यानी अगर आप मकान बनाने वाले हैं तो आपका काम खर्चा होगा.
स्टीलमिंट के मुताबिक, Steel की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते छह महीनों की बात करें को इसके दाम में 40 फीसदी तक की गिरावट आई है और अब इसकी कीमत 57,000 रुपये प्रति टन हो गई है.
गौरतलब है कि इसकी कीमतों का सबसे बड़ा असर रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में देखने को मिलता है, इसके महंगे होने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर आपकी जेब पर असर पड़ता है इससे आप सस्ते में अपना आशियाना बना सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें अप्रैल महीने की शुरुआत में आसमान छू रहे थे, अप्रैल में इसकी कीमत 78,800 रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंच गई थीं और इस पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को जोड़कर देखें तो यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो गई थी.
फिलहाल इसके दाम घटकर 57,000 रुपये प्रति टन हो गए हैं, वहीं अगर आंकड़ों पर गौर करें तो स्टील की कीमतें अप्रैल महीने के अंत में गिरना शुरू हो गई थीं.
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला