September 13, 2024
  • होम
  • Holi 2023: राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका दहन पर करें ये उपाय

Holi 2023: राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका दहन पर करें ये उपाय

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : March 6, 2023, 8:55 pm IST

नई दिल्ली: अगर आप भी होली के दिन राहु के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक ख़ास उपाय लेकर आए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये उपाय. दरअसल फाल्गुन पूर्णिमा पर होलाष्टक खत्म होते हैं. आठ दिनों में आठ ग्रह उग्र रहते हैं जिसमें साथ मार्च 2023 को फाल्गुन पूर्णिमा पर पाप ग्रह राहु काफी उग्र दिखाई देता है.

राहु के दुष्प्रभाव से ऐसे बचें

ऐसे में आपको भी अगर राहु के प्रकोप से बचना है तो आप भी यह उपाय कर सकते हैं. बता दें, राहु के दूषित होने पर व्यक्ति के सेहत, वाणी पर दुष्प्रभाव पड़ता है. उसके संबंधों में भी खटास आती है और अशुभ प्रभाव से जीवन के कई काम भी बिगड़ते हैं. ऐसे में अगर आप भी राहु के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो होलिका दहन पर आपको शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाकर 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना होगा. इसके अलावा आप गाय को भी चारा खिला सकते हैं. गणपति को दूर्वा चढाने से भी आप राहु के दुष्प्रभाव से बच पाएंगे.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

भद्रा काल 6 मार्च को शाम 4.18 मिनट से शुरू होगा. शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के साथ भद्रा होने पर पूर्णिमा के रहते हुए पुच्छ काल में यानी भद्रा के आखिरी समय में होलिका दहन किया जा सकता है. भद्रा का पुच्छ काल पूर्णिमा तिथि के साथ 6 और 7 मार्च के मध्य रात 12.40 से 2 बजे तक रहेगा. होलिका दहन इसी बीच किया जा सकता है, हालांकि भद्रा में होलिका पूजन नहीं करने की भी मान्यता है. ऐसे में पूजा के लिए सोमवार यानी आज की शाम 6.24 से 6.48 मिनट तक का शुभ मुहूर्त दिया गया है. ऐसे में होली 8 मार्च और होलिका दहन 7 मार्च को पड़ रही है.

अलग-अलग शहर में क्या है मुहूर्त?

 

उज्जैन – 12.40 AM- 05.56 AM (6-7 मार्च की दरमियानी रात)
वाराणसी – 12.40 AM – 05.56 AM (6-7 मार्च की दरमियानी रात
नई दिल्ली – 06.24 PM- 08.51 PM (7 मार्च 2023)
मुंबई – 06.46 PM – 08.52 PM (7 मार्च 2023)
जयपुर – 06.31 PM – 08.58 PM (7 मार्च 2023)
कोलकाता – 05.42 PM – 06.09 PM (7 मार्च 2023)
रांची – 05.54 PM – 06.09 PM (7 मार्च 2023)
रायपुर – 06.10 PM – 08.36 PM (7 मार्च 2023)
पटना – 05.54 PM – 06.09 PM (7 मार्च 2023)

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन