September 16, 2024
  • होम
  • Ganesh Visarjan 2022: बप्पा को विदा करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें

Ganesh Visarjan 2022: बप्पा को विदा करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : September 8, 2022, 11:42 pm IST

नई दिल्ली: 9 सितंबर 2022 को बप्पा को सभी भक्त धूम-धाम से विदा करेंगे। देश भर में इस दिन बप्पा की मूर्तियों के साथ विशाल जुलूस निकलता है। गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan 2022) के दिन मुंबई के कई हिस्सों में कल इस अद्भुत दृश्य को देखा जाएगा। शास्त्रों में बप्पा की विदाई के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं जिनका पालन करना जरुरी होता है। भगवान श्री गणेश की मूर्ति को जल में प्रवाहित करते समय कुछ खास नियमों को पालन करने से भगवान खुश होते हैं और सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद देते हैं। आइए जानते हैं गणेश विसर्जन के दौरान किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

जरूर रखें इन बातों का ध्यान

बप्पा को विदा करने से पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। उस कपड़े को फूलों से सजा दें। इसके बाद पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें। विसर्जन से पहले भगवान श्री गणेश की आरती करें और उनके प्रिय चीजों का भोग जरूर लगाए। इसके बाद स्वस्तिवाचन करें और जीवन में रिद्धि-सिद्धि की प्रार्थना करें।

बप्पा को घर से विदा करते समय यानी उन्हें घर से बाहर ले जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका मुख की दिशा घर की ओर हो। कहा जाता है कि घर की तरफ पीठ रखने से भगवान नाराज हो जाते हैं।

विसर्जन से ठीक पहले एक बार फिर भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें और उनसे जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए माफ़ी मांगे। जल या तालाब के पास पहुंचकर एक बार फिर भगवान की आरती करें और अगले साल फिर आने की प्रार्थना करें।
बप्पा को विसर्जित करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उन्हें जल में ना फेंकें बल्कि पुरे आदर-सम्मान के साथ उनका विसर्जन करें। घर में यदि आप भगवान को वर्जित कर रहे हैं तो विसर्जित किए गए पानी को किसी गमले में डालें और आप उस गमले की अच्छे से देखभाल करें।

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त

भगवान गणेश को विदा करते समय शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 9 सितंबर 2022 को बप्पा को वर्जित करने का समय सुबह 06.03 बजे से 10.44 बजे तक और शाम को 5 बजे से 6.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन