September 13, 2024
  • होम
  • गणेश जी की मूर्ति खरीदनें से पहले जान लें ये बातें, घर में आएगी सुख-समृद्धि और शांति

गणेश जी की मूर्ति खरीदनें से पहले जान लें ये बातें, घर में आएगी सुख-समृद्धि और शांति

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : August 25, 2022, 6:13 pm IST

नई दिल्ली: भगवान गणेश का उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलते हुए 9 सितंबर को ख़त्म होगा। गणेश चतुर्थी के दिन घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है। कहा जाता है कि गणेश उत्सव के दौरान जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी की पूजा विधिवत तरीके से करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी इस साल गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं, तो मूर्ति खरीदने से पहले ये बातें जान लें, जिससे कि पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो।

ऐसी मूर्ति लाएं घर

भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय उनकी मुद्रा पर जरूर ध्यान दें। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि ललितासन यानी बैठी हुई मुद्रा में गणेश जी की मूर्ति सबसे अच्छी होती है। इस मूर्ति को घर लाने से सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इसके अलावा गणपति जी की लेटे हुए अवस्था में मूर्ति लाना भी शुभ माना जाता है।

सूंड की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणपति बप्पा के बैठने की मुद्रा के साथ-साथ उनके सूंड की दिशा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। वास्तु के अनुसार, गणपति जी की सूंड बाईं ओर झुकी होनी चाहिए। ऐसी मूर्ति स्थापित करने से सुख-समृद्धि के साथ सफलता मिलती है। वहीं दाएं ओर वाली झुकी हुई सूंड वाले गणेश जी को प्रसन्न करना काफी मुश्किल है।

मूषक और मोदक

घर में गणपति बप्पा की मूर्ति लाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उनकी मूर्ति में मूषक और उनके हाथों में मोदक हो। क्योंकि मोदक भगवान को अति प्रिय है और मूषक गणेश जी का वाहन है।

इस रंग की लाएं मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार आत्म विश्वास जगाने के लिए लाल सिंदूर के रंग की गणेश मूर्ति घर लाएं और सुख-समृद्धि और शांति के लिए सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति घर लाएं।

इस दिशा में करें मूर्ति स्थापित

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करते समय दिशा का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए। इसलिए गणेश जी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखें। क्योंकि इस दिशा में मां लक्ष्मी के साथ शिवजी भी वास करते हैं। इसके साथ ही उनका मुख घर के मुख्य द्वार की ओर होना जरुरी होता है।

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन