September 12, 2024
  • होम
  • Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन ये काम जरूर करें, सारे दुख कष्ट होंगे दूर

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन ये काम जरूर करें, सारे दुख कष्ट होंगे दूर

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : August 28, 2022, 7:29 pm IST

नई दिल्ली: भगवान गणेश का उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलते हुए 9 सितंबर को ख़त्म होगा। गणेश चतुर्थी के दिन घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है। कहा जाता है कि गणेश उत्सव के दौरान जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी की पूजा विधिवत तरीके से करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश उत्सव के दौरान कुछ उपाय करना भी लाभकारी होगी। इन उपायों को करने से गणपति जल्द खुश होंगे। आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर कौन से उपाय करना आपके लिए शुभ होगा।

जरूर करें ये खास उपाय

दूर्वा का उपाय

सबसे पहले आप 11 गांठ दूर्वा और एक हल्दी की गांठ को लेकर पीले कपड़े में बांध कर रख दें। इसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक इसकी पूजा-अर्चना करें। इसके बाद इस कपड़े को अपनी तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली स्थान पर रख लें।

धनलाभ

धन की इच्छा के लिए गणेश चतुर्थी के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान गणपति को गुड़ में शुद्ध घी मिलाकर भोग जरूर लगाएं। इसके बाद इसे गाय को खिला लें।

मनचाही मुराद के लिए

मनचाही मुराद के लिए आपको गणेश चतुर्थी के दिन गुड़ से छोटे-छोटी 21 गोलियां बनानी है और किसी गणेश मंदिर में जाकर दूर्वा के साथ इन गुड़ की गोलियों को अर्पित करें और गणपति से अपनी इच्छा कहें। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।

गणेश यंत्र की करें स्थापना

गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत तरीके से गणेश यंत्र की स्थापना करें। गणपति जी की नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि और सुख-शांति आपके घर में बनी रहेगी।

सुखद वैवाहिक जीवन

अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा रहता है, तो गणेश चतुर्थी के दिन दोनों मिलकर गणपति जी को 11 या 21 जोड़े में दूर्वा अर्पण करें। ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां प्रवेश करेंगी।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन