होली का त्योहार हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. क्या आपको भी गब्बर की तरह होली को लेकर कन्फ्यूजन है ? तो आज और अभी ही दूर हो जाएगा ...
नई दिल्ली: होली का त्योहार हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है. हालांकि, त्योहार की तिथि को लेकर अक्सर असमंजस की स्थिति बनी रहती है. इस साल भी होली के त्योहार की तारीख 14 या 15 मार्च को लेकर मतभेद नजर आ रहा है.
इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10:35 बजे से 14 मार्च को दोपहर 12:23 बजे तक रहेगी. उदया तिथि गणना के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 13 मार्च को रहेगा और पूर्णिमा पर स्नान, ध्यान, दान 14 मार्च को किया जाएगा. इसलिए होली का त्योहार 14 मार्च को ही मनाया जाएगा. लेकिन शास्त्रों के अनुसार पंडितों का मानना है कि होली 15 मार्च को रखी गई है. रांची के कई मंदिरों में इस संबंध में नोटिस बोर्ड पर भी बाकायदा सूचना दी गई है।
होली के कारण झारखंड में लगातार चार दिन सरकारी अवकाश है। कार्मिक विभाग ने दो दिन 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी रखी है। लेकिन 15 को शनिवार और 16 को रविवार है। सचिवालय कर्मी वैसे भी शनिवार और रविवार को छुट्टी पर रहते हैं। इस तरह राज्य के सरकारी स्कूलों में सरकारी कर्मी लगातार चार दिन छुट्टी का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें :-