Advertisement
  • होम
  • Featured
  • कौन है हिमानी मोर? जो बनीं ओलंपिक पदक विजेता नीरज चौपड़ा की दुल्हनियां

कौन है हिमानी मोर? जो बनीं ओलंपिक पदक विजेता नीरज चौपड़ा की दुल्हनियां

उन्होंने यह उपलब्धि साल 2018 में नेशनल टूर्नामेंट में डेब्यू के कुछ महीने बाद ही हासिल कर ली थी. हिमानी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की महिला युगल रैंकिंग में लगभग 14 सप्ताह तक टॉप-30 में रहीं.

Advertisement
  • January 20, 2025 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले रविवार को अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ साझा की. नीरज ने शादी समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर कीं.

 

Who is Neeraj Chopra's wife, Himani Mor? Know more about the tennis player who is currently studying in the USA - Hindustan Times

फोटो पोस्ट करते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया और हर किसी की निगाहें इस कपल पर टिक गईं. ऐसा इसलिए क्योंकि 27 साल के इस एथलीट ने अपनी शादी को पूरी तरह से गुप्त रखा था. इस शादी में दोनों के परिवार से करीब 40 से 50 लोग ही शामिल हुए थे.

 

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए कमाल कर दिया है.

 

हिमानी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. 25 साल की हिमानी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. हिमानी का एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. हिमानी ने अपनी स्कूली शिक्षा लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत से पूरी की. फिर हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और फिजिकल शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

Neeraj Chopra announces marriage with Himani Mor: Read interesting details about Tennis player

हिमानी फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वहां हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक हैं और महिला टेनिस टीम का प्रबंधन कर रही हैं. साथ ही हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ साइंस कर रही हैं. हिमानी ने 2022 में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में वालंटियर असिस्टेंट कोच (टेनिस) के रूप में भी काम किया.

Who is Himani Mor, Neeraj Chopra's wife: Javelin star marries tennis player-turned-sports management professional - India Today

हिमानी मोर के पास फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी, न्यू हैम्पशायर से MBA की डिग्री है. एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में हिमानी ने राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हिमानी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग महिला एकल में 42 और महिला युगल में 27 थी.

Neeraj Chopra's wedding in pictures: Meet Himani Mor, the javelin star's bride - Sportstar

उन्होंने यह उपलब्धि साल 2018 में नेशनल टूर्नामेंट में डेब्यू के कुछ महीने बाद ही हासिल कर ली थी. हिमानी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की महिला युगल रैंकिंग में लगभग 14 सप्ताह तक टॉप-30 में रहीं.

Also read…

मैं हमेशा से किस्मत पर… करणवीर से ट्रॉफी हारने के बाद विवियन डीसेना का पहला बयान


Advertisement