उन्होंने यह उपलब्धि साल 2018 में नेशनल टूर्नामेंट में डेब्यू के कुछ महीने बाद ही हासिल कर ली थी. हिमानी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की महिला युगल रैंकिंग में लगभग 14 सप्ताह तक टॉप-30 में रहीं.
नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले रविवार को अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ साझा की. नीरज ने शादी समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर कीं.
फोटो पोस्ट करते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया और हर किसी की निगाहें इस कपल पर टिक गईं. ऐसा इसलिए क्योंकि 27 साल के इस एथलीट ने अपनी शादी को पूरी तरह से गुप्त रखा था. इस शादी में दोनों के परिवार से करीब 40 से 50 लोग ही शामिल हुए थे.
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए कमाल कर दिया है.
हिमानी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. 25 साल की हिमानी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. हिमानी का एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. हिमानी ने अपनी स्कूली शिक्षा लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत से पूरी की. फिर हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और फिजिकल शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
हिमानी फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वहां हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक हैं और महिला टेनिस टीम का प्रबंधन कर रही हैं. साथ ही हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ साइंस कर रही हैं. हिमानी ने 2022 में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में वालंटियर असिस्टेंट कोच (टेनिस) के रूप में भी काम किया.
हिमानी मोर के पास फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी, न्यू हैम्पशायर से MBA की डिग्री है. एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में हिमानी ने राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हिमानी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग महिला एकल में 42 और महिला युगल में 27 थी.
उन्होंने यह उपलब्धि साल 2018 में नेशनल टूर्नामेंट में डेब्यू के कुछ महीने बाद ही हासिल कर ली थी. हिमानी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की महिला युगल रैंकिंग में लगभग 14 सप्ताह तक टॉप-30 में रहीं.
Also read…