Zeenat Aman Bold Scene: राज कपूर हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्मकार थे, जिनकी फिल्मों की कहानियाँ और सीन लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाते थे। उनकी फिल्मों में समाज की सच्चाई और भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया जाता था। साल 1978 में राज कपूर ने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने आते ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस फिल्म का नाम था ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, जिसमें उन्होंने अपने बेटे शशि कपूर को हीरो के तौर पर कास्ट किया था और जीनत अमान को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया था।
रूपा के किरदार में नजर आई ये एक्ट्रेस
इस फिल्म की कहानी एक लड़की रूपा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका चेहरा जल जाने की वजह से आधा कुरूप हो जाता है। लेकिन उसकी आवाज और दिल की सुंदरता उसे खास बनाती है। फिल्म में शशि कपूर ने राजीव नाम का किरदार निभाया है, जो रूपा की आवाज से आकर्षित होकर उससे प्यार कर बैठता है। लेकिन जब वो रूपा के चेहरे का सच देखता है, तो उसे स्वीकार करने में हिचकिचाता है। फिल्म में यह दिखाया गया कि असली सुंदरता शरीर में नहीं, दिल और आत्मा में होती है।
बेहद बोल्ड सीन आए नजर
फिल्म में जीनत अमान ने रूपा का किरदार निभाया था और उन्होंने इसमें बेहद बोल्ड अंदाज दिखाया। खासकर फिल्म के एक गाने “भीगी भीगी रातों में” में जीनत अमान के सीन इतने बोल्ड थे कि लोगों को देखकर झटका लगा। उस दौर के लिहाज से इतने साहसिक सीन पहले कम ही फिल्मों में देखने को मिले थे। जीनत अमान के कॉस्ट्यूम और उनकी अदाकारी पर लोगों ने जमकर चर्चा की। कई लोगों ने फिल्म को अश्लील तक कह दिया और देशभर में यह विवाद का विषय बन गई।
घर में घुसकर हिन्दुओं पर चलाईं तलवारें, बिहार में मुहर्रम वाले दिन मचा बवाल, खून से सन गया परिवार