नई दिल्ली. Yeh Un Dino Ki Baat hai 5 july 2019 Full Episode Written Updates: आज का ये उन दिनों की बात है शो शुरु होता है नैना राकेश और समीर के साथ. नैना समीर को अपनी नई जॉब के बारे में बताती है. राकेश नैना की जॉब से खुश होता है उसका हौसला बढ़ाता है. राकेश भी अपने ट्यूशन क्लासेज के बारे में बताता है. नैना समीर को बोलती है ये सब वो समीर और उसके लिए कर रही है. समीर नैना की नई नौकरी को सेलिब्रेट करने के लिए केक ऑर्डर करता है. अगली सुब नैना ऑफिस के लिए तैयार होती है. समीर और राकेश नैना को दही चीनी खिलाते हैं. समीर नैना और राकेश को अपने ऑडिशन के बारे में बताता है.
नैना ऑफिस जाती है आज उसका पहला दिन है. नैना का बॉस उसे डांटता है उसे पूछता है काम पूरा क्यों नही हुआ. बॉस पूछता है आज क्या लिखा है नैना बताती है कुछ नहीं लिखा. इस वजह से बॉस उसे और डांटने लगता है. नैना रोने लगती है. बॉस उसे फिर डांटने लगता है. बॉस बोलता है रोना धोना घर पर छोड़कर आओ यहां प्रोफेशनली काम करो. शाम में समीर नैना सोसाइटी के बाहर इंतजार करता है वो उसे सेलिब्रेट करने के लिए बाहर चलने को कहता है. नैना समीर को सब कुछ बताती है. समीर राकेश को बोलता है नैना ऑफिस नहीं जाएगी. राकेश समझाता है कुछ करने के लिए कुछ सीखने के लिए डांट खाना कोई बुरी बात नहीं है. समीर राकेश को अपनी पुरानी यादें बताता है.
आदित्य के पिता उसे घर से बाहर निकाल देते हैं. समीर पूछता है क्या हुआ. आदित्य के पिता डांटते समीर को कि तुमने ही झूठ बोलना सिखाया है. तुझे देखकर ही सीखा है. तुम लोग झूठ बोलते हो. आदित्य के पिता बताते हैं अलमारी से एक्टिंग स्कूल की स्लिप मिली है. समीर आदित्य के पिता को बहुत समझाने की कोशिश करता है पर वो नहीं समझते. समीर के पिता पूछते है झूठ क्यों बोला कि एक्टिंग स्कूल जाता है. आदित्य बोलता है मैं एक्टिंग नहीं छोड सकता इस पर उसके पिता बोलते हैं मत छोड़ लेकिन घर छोड़ दे, हमें छोड़ कर चला जा. फुथपाथ पर सो कहीं भी जा.
आदित्य की मां रोने लगती है और सब अंदर चले जाते है. समीर उसे अपने घर चलने के लिए बोलता है. आदित्य रोता है और समीर को गले लगाता है. रात में आदित्य समीर राकेश और नैना खाना खाते हैं. आदित्य को सब लोग समझाते है कि उसके पिता मान जाएंगे जल्द ही तुम टेंशन मत लो.
One response to “Yeh Un Dinon Ki Baat hai 5 july 2019 Full Episode Written Updates: क्या टूट जाएगा नैना का हौसला ऑफिस में बॉस की डांट से, पढ़े आज की पूरी अपडेट्स”
Leave a Reply
Not sure if anyone else provides such updated coverage on Bollywood. Though there are few other webs like https://www.missfilmy.com/bollywood-news which I visit to get recent Bollywood news, celebrity gossips, tv news, movie reviews, Bollywood trailers & songs.