Wimbledon Final: करीना से सिद्धार्थ तक, सेलेब्स ने Carlos Alcaraz को दी जीत की बधाई

मुंबई: इस साल विंबलडन फाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास ही रच दिया है. उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में अपना पहला विंबलडन और दूसरा ग्रैंड स्लैम के खिताब को अपने नाम किया है. स्पोर्ट्स के चाहने वालों के लिए यह ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गए अभी तक के सबसे अमेजिंग मैचों में से एक था. वहीं कार्लोस अल्काराज के विंबलडन जीतने पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी खुशी जाहिर की है और उनकी परफॉर्मेंस की काफी प्रशंसा भी की है.

करीना ने अल्काराज के विंबलडन जीतने पर जताई खुशी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर कार्लोस अल्काराज के विंबलडन जीतने पर खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा- ए स्टार इज बॉर्न.

आयुष्मान खुराना ने भी कही ये बात

पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना ने ट्वीट के जरिए लिखा कि इस यंग लीजेंड के लिए रास्ता बनाइए. साथ ही लिखा- 20 वर्ष की उम्र में टैलेंट और टैंपरामेंट का ये कॉम्बिनेशन बेहद रेयर है अल्काराज विंबलडन.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अल्काराज के लिए की क्लैप

वहीं बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कार्लोस अल्काराज की ट्रॉफी के साथ तस्वीर पोस्ट कर उनकी प्रशंसा की और क्लैप इमोजी भी शेयर किया.

नेहा धूपिया-मलाइका अरोड़ा ने भी की प्रशंसा

इसके अलावा नेहा धूपिया और मलाइका अरोड़ा ने विंबलडन जीतने पर कार्लोस अल्काराज के लिए एक सराहनीय पोस्ट शेयर की है. इस बीच सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ विंबलडन फाइनल मैच का लाइव लुत्फ उठाया.

कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराया

दरअसल कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन फाइनल 2023 में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मात दी है. अल्काराज ने जोकोविच को 5वें सेट में शिकस्त देकर पहला विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि अल्काराज एक स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी हैं, साथ ही ATP में अल्काराज मौजूदा समय के नंबर-1 खिलाड़ी हैं.

Latest news