September 11, 2024
  • होम
  • क्या OTT के बाद बिग बॉस 17 में नजर आएगी मनीषा? खुद ही किया इस बात का खुलासा

क्या OTT के बाद बिग बॉस 17 में नजर आएगी मनीषा? खुद ही किया इस बात का खुलासा

  • WRITTEN BY: Anil
  • LAST UPDATED : September 26, 2023, 10:57 pm IST

नई दिल्ली : मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जमकर धमाल मचाया था। जिस वजह से वह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बता दें, वह इस ओटीटी रियलिटी शो की सबसे फेमस कंटेस्टेंट में से एक थी। बीग बॉस ओटीटी सीजन 2 को मनीषा रानी ने मनोरंजन का जबरदस्त तड़का दिया था। वहीं उन्होंने अब बिग बॉस 17 में नजर आने को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिलहाल बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह अपने सक्सेस का आनंद लेना चाहती हैं।

फिलहाल बिग बाॉस नहीं करना चाहती मनीषा

बिग बाॉस 17 में एंट्री लेने पर मनीषा का कहना है कि वो फिलहाल ब्रेक लेना चाहती हैं। उन्हें बिग बॉस ओटीटी से बहुत दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। वो जनता द्वारा मिले प्यार का अभी भी भरपूर आनंद लेना चाहती हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि शायद एक या दो साल बाद बिग बॉस के बारे में सोचेगी। वहीं आगे मनीषा कहती हैं, मेरे पास कई ऑफर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी बिग बॉस करना सही फैसला नहीं होगा।

बिग बॉस से हासिल की पॉपुलैरिटी

मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी 2 रहते हुए काफी पॉपुलैरिटी हासिल की । इस शो के अंतर्गत मनीषा रानी ने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया। भले ही वह इस शो का खिताब जीतने में नाकाम रही , लेकिन वह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वाली कंटेस्टेंट में से एक थी।

हाल में ही आया था गाना

बता दें,हाल में ही मनीषा रानी ‘नजर ना लगे’ गाने में नजर आई थी। जहां इस गाने को दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला हैं। इस दौरान मनीषा रानी ने कार्तिक आर्यन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कि हैं। सोशल मीडिया पर मनीषा रानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 89 लाख से ज्यादा लोग लोग फॉलो करते हैं। वहीं दर्शकों को उनका देसी टच के साथ बोलना काफी पसंद आता है।

ALSO READ

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन