Friday, June 2, 2023

आलिया रणबीर के बेबी की मौसी बनेंगी उर्फी या बुआ? जानिए अभिनेत्री का जवाब

नई दिल्ली, जल्द ही इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने पहले बेबी को जन्म देने वाले हैं. इस बात पर पूरी इंडस्ट्री खुश है. कोई कपल के बेबी का मामा बने तो कोई चाचा. इस बारे में जब उर्फी से पूछा गया तो उन्होंने तो कुछ अलग ही रिएक्शन दिया. आइये आपको बताते हैं कि आखिर उर्फी क्या बोली?

फिर अतरंगी फैशन ने ध्यान खींचा

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इस समय के बी टाउन के मोस्ट हॉट टॉपिक आलिया और रणबीर की प्रेग्नेंसी पर अपना रिएक्शन देने से पीछे कैसे रह सख्त हैं. पिछले दिनों उर्फी को एक बार फिर मुंबई में स्पॉट किया गया था. इस दौरान भी वह अपने अतरंगी और स्टाइलिश फैशन सेंस में दिखाई दे रही थीं.. ब्राउन ब्रा और मिनी स्कर्ट, ब्लैक बेल्ट के साथ उर्फी नज़र आई थीं. ब्लैक हाई हील्स, खुले बाल, न्यूड मेकअप और ब्लैक ईयररिंग्स के साथ उनका लुक कमाल लग रहा था.

क्या बोलीं उर्फी?

इस दौरान भी उर्फी को फोटोग्राफर्स से घिरे हुए पाया गया. जहां एक फोटोग्राफर ने उनसे बी टाउन के हॉट टॉपिक आलिया की प्रेग्नेंसी पर सवाल किया. उर्फी से पूछा गया कि वह किसकी तरफ से हैं. क्या वह आलिया और रणबीर के बच्चे की मासी होंगी या वह बच्चे की बुआ तो उसपर उर्फी कहती हैं, ‘मैं बगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. बस यह है कि आलिया का बेबी कितना सुंदर होगा. कितना क्यूट होगा उसका बेबी. मैं कुछ नहीं बनूंगी यार, मैं, मैं ही रहूंगी.

उदयपुर हत्याकांड पर बोली उर्फी 

उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ो से चर्चा में बनीं ही रहती हैं। लेकिन आज वो अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने उदयपुर हत्याकांड पर अपना मत रखा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में उर्फी कहती हैं ये हम कहां जा रहे हैं अल्लाह ? अल्लाह ने उनके नाम पर हमें मारने या नफरत फैलाने को नहीं कहा है।

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Latest news