• होम
  • मनोरंजन
  • बयान दर्ज करवाने क्यों नहीं आ रहें समय रैना…? महाराष्ट्र साइबर सेल की ये रिक्वेस्ट

बयान दर्ज करवाने क्यों नहीं आ रहें समय रैना…? महाराष्ट्र साइबर सेल की ये रिक्वेस्ट

यूट्यूबर समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। हाराष्ट्र साइबर सेल ने सभी इन्फ्लुएंसर को बयान दर्ज क के लिए बुलाया है। इसी बीच इस मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से एक रिक्वेस्ट की है. समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। हालांकि पुलिस ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है।

Samay Raina, Indias got latent
  • February 17, 2025 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

मुंबई: यूट्यूबर समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। शो के एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की निजी जिंदगी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इस मामले में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने सभी इन्फ्लुएंसर को बयान दर्ज क के लिए बुलाया है। इसी बीच इस मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से एक रिक्वेस्ट की है.

18 फरवरी को होना होगा पेश

जानकारी के अनुसार, समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। हालांकि पुलिस ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि समय रैना को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ही बयान दर्ज कराना होगा। उन्हें 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक कॉमेडी शो है, जिसमें सोशल मीडिया से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स हिस्सा लेते हैं। शो में रणवीर इलाहाबादिया भी जज पैनल में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने एक प्रतिभागी से माता-पिता की निजी जिंदगी को लेकर अनुचित सवाल पूछ लिया था, जिससे दर्शक नाराज हो गए। शो का यह हिस्सा वायरल होने के बाद लोगों ने इसे अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए कड़ी आलोचना की।

बढ़ते विरोध के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण में सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। समय रैना की वापसी के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी। समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, पुलिस ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि समय रैना को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ही बयान दर्ज कराना होगा। उन्हें 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें: Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन को देख भड़के यूजर्स, बोले फिल्म को कर दिया बर्बाद!