नई दिल्ली: विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे बेस्ट अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने 2005 में ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने अब तक के करियर में एक्ट्रेस ने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘भूल भुलैया’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘कहानी’ की शूटिंग के दौरान विद्या बालन काले कपड़े से ढकी कार के अंदर अपने कपड़े बदलती थीं?
मीडिया से बात करते हुए ‘कहानी’ के निर्देशक सुजॉय घोष ने खुलासा किया कि फिल्म के तंग बजट के कारण वह विद्या बालन के लिए वैनिटी वैन नहीं खरीद सके. सुजॉय ने कहा, ”हमारे पास वैनिटी वैन खरीदने तक का बजट नहीं था. हमारे पास थोड़ी देर के लिए शूटिंग रोकने की सुविधा नहीं थी क्योंकि हमारा बजट कम था. इसलिए, जब भी उसे कपड़े बदलने होते थे, हम उसकी इनोवा को सड़क के बीच में एक काले कपड़े से ढक देते थे, और वह अंदर कपड़े पहनती थी और शूटिंग के लिए बाहर आती थी.”
सुजॉय घोष ने ‘कहानी’ में उनके साथ काम करने के लिए सहमति जताने के लिए विद्या बालन की तारीफ की. सुजॉय ने कहा कि विद्या फिल्म निर्माता के साथ काम करने से इनकार कर सकती थीं क्योंकि 2009 में उनकी फिल्म अलादीन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.’कहानी’ निर्देशक ने अभिनेत्री की तुलना मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान से की और कहा कि वह उनकी लीग में आती हैं. निर्देशक ने कहा कि वे सभी अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध हैं और विद्या भी वैसी ही हैं.
2012 में रिलीज हुई ‘कहानी’ में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परमब्रत चटर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस थ्रिलर फिल्म को सुजॉय घोष ने लिखा और सह-निर्मित किया था. यह फिल्म 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में लगभग 79.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Also read…
हॉस्पिटल से निकलने के बाद सामने आया गोविंदा का बयान, खोला सुबह चार बजे का राज