Box Office Collection: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस किसने मारी बाजी

नई दिल्ली: दिवाली के खास मौके पर सिनेमा लवर्स को एक बड़ा तोहफा मिला है, 1 नवंबर को बॉलीवुड की बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुईं। बता दें दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और इसी के चलते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर […]

Advertisement
Box Office Collection: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस किसने मारी बाजी
  • November 2, 2024 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिवाली के खास मौके पर सिनेमा लवर्स को एक बड़ा तोहफा मिला है, 1 नवंबर को बॉलीवुड की बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुईं। बता दें दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और इसी के चलते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। एक ओर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ है, जिसमें एक्शन का भरपूर डोज़ है, तो वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों को डर और हंसी अहसास करा रही है, तो चलिए जानते हैं किस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी।

रूह बाबा चला जादू?

पहले बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की, जो 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का तीसरी पार्ट है। अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बार फिर ‘रूह बाबा’ के किरदार में हैं और विद्या बालन का मंजुलिका अवतार दर्शकों का दिल जीत रहा है। वहीं इस बार फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ दर्शकों को फिल्म का नया और ट्विस्ट भरा क्लाइमैक्स खूब अच्छा लग रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि उम्मीदों से थोड़ी कम रही. हालांकि वीकेंड के दौरान फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि होने की उम्मीद है।

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 First Day Collection

बड़ी स्टारकास्ट होने से मिली जबरदस्त ओपनिंग

बात करें ‘सिंघम अगेन’ की, जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है और जिसमें एक्शन का जबरदस्त तड़का है। अजय देवगन के साथ फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार हैं। अजय देवगन ‘सिंघम’ और अक्षय ‘सूर्यवंशी’ के किरदार में लौटे हैं, जबकि रणवीर ‘सिम्बा’ और दीपिका ‘लेडी सिंघम’ के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में शानदार एक्शन सीक्वेंस और बड़ी स्टारकास्ट की वजह से इसे जबरदस्त ओपनिंग मिली है। रिपोर्ट केअनुसार, ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो ‘भूल भुलैया 3’ से 8 करोड़ अधिक है।

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई में ‘सिंघम अगेन’ आगे है, लेकिन वीकेंड की बढ़ती भीड़ से दोनों फिल्मों के कलेक्शन में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: केवल मन्नत नहीं, शाहरुख खान के पास विदेशों में भी हैं आलीशान बंगले, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

Advertisement