November 13, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हनी सिंह को 5 सालों तक किसने कैद करके रखा था, कैसे मिला छुटकारा ?
हनी सिंह को 5 सालों तक किसने कैद करके रखा था, कैसे मिला छुटकारा ?

हनी सिंह को 5 सालों तक किसने कैद करके रखा था, कैसे मिला छुटकारा ?

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 9, 2024, 5:29 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली :  रैपर और मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह के गानों के बिना डीजे का कोई मतलब नहीं है. उनके गाने बजते ही लोग नाचने लगते हैं. फिर चाहे वो ‘लुंगी डांस’ हो या ‘आज ब्लू है पानी-पानी’. इंडस्ट्री को सुपरहिट गाने देने वाले हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं. एक वक्त बुलंदियों पर पहुंचने वाले सिंगर को पता भी नहीं चला कि कब एक बुरी आदत ने उन्हें फर्श पर ला दिया. हनी की हालत ऐसी हो गई थी कि वो अपने ही कमरे में कैद हो गए थे. वो अपनी पत्नी को भी भूल गए थे और इतने डरे हुए थे कि दरवाजा खोलकर नहाते थे.

 

हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया जब वह ढाई साल तक अपने घर से बाहर नहीं निकले और डेढ़ साल तक कमरे से बाहर नहीं निकले. हनी सिंह ने बताया कि जब लोग कहते हैं कि कोविड में लॉकडाउन के दौरान वह 3 महीने तक घर से बाहर नहीं निकले तो मुझे हैरानी होती है क्योंकि मैंने डेढ़ साल कमरे में ही बिताए थे.

 

हनी सिंह दरवाजा खोल कर क्यों नहाते थे

हनी सिंह ने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब वह इतना डर ​​गया था कि जब नहाता भी था तो अपने कमरे का दरवाजा खुला रखकर नहाता था। मैं बहुत डर गया था। मेरे मन में 30 सेकंड में 30 हजार गंदे विचार आते थे। मैं अपने परिवार और पत्नी को भी भूल गया था। हालत इतना खराब हो गया तह कि में मां-बाप, पत्नी सब को भूल गया था।

डॉक्टरों ने मान ली थी हार

हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टरों ने हार मान ली थी कि अब यह ऐसे ही रहेगा। हनी सिंह ने बताया कि मैं 5 साल में इतना बोलता था कि मैं सिर्फ हां या ना में जवाब देता था। यह 5 साल तक चलता रहा और 7 डॉक्टरों की टीम ने मेरा इलाज किया जिन्होंने हार मान ली थी और कह दिया था कि अब यह ऐसे ही रहेगा, खाएगा और सोएगा।

उसे यह गंभीर बीमारी थी

हनी सिंह ने बताया कि उसे बाइपोलर डिसऑर्डर था जिसमें झूठी कल्पना होती है जो बहुत गंदी होती है। हनी ने बताया कि हशीश, मारिजुआना और शराब की वजह से उन्हें यह बीमारी हुई थी। हालांकि आज यो यो हनी सिंह बिल्कुल ठीक हैं और अपने गानों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती है

अगर अनिल कपूर बीवी सुनीता की ये शर्त नहीं मानते तो रह जाते उम्रभर कुंवारे

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन