Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने अंतर धार्मिक शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। सोनाक्षी और जहीर की शादी को एक महीना हो गया है। दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। कभी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें आती हैं तो कभी उनके भाई की शादी से नाखुशी की।
आपको बता दें इन सबके बीच सोनाक्षी अपने ससुराल में काफी खुश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनके सास-ससुर ने सोनाक्षी के व्यवहार के बारे में बताया है कि वह कैसी बहू है।
सोनाक्षी के सास ससुर ने बताया कि उन्हें अपने बेटे के लिए सोनाक्षी से अच्छी बहू नहीं मिल सकती थी। उन्होंने सोनाक्षी की खूब तारीफ की। जहीर के माता-पिता ने कहा हम बस इतना बताना चाहते है कि सोनाक्षी को अपनी बेटी के रूप में पाकर बहुत खुश हैं।
सोनाक्षी और जहीर को साथ में खुश देखकर हमें बहुत अच्छा लगता है। तुम दोनों को साथ में देखकर लगता है कि तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बनाए गए हो। हमारी बहु का दिल असली सोना है। उसने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया। जहीर के लिए इससे बेहतर हम किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। तुम दोनों को हमारा आशीर्वाद।
ससुराल वालों से तारीफ सुनकर सोनाक्षी सिन्हा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वह बहुत प्यारे हैं। आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने बेहद निजी तरीके से शादी की थी।
दोपहर में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। जिसमें कुछ खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। उसके बाद शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ेः- Heena Khan Breast Cancer: मुझे कुछ भी फिट… थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बयां किया अपना दर्द