Deol Family: देओल परिवार के लिए खुशियों से भरा रहा है ये साल, हर सदस्य को मिली कामयाबी

मुंबई: 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में हम प्रवेश कर चुके हैं. बता दें कि सिनेमा के लिहाज से ये साल बहुत शानदार रहा है. हालांकि इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने भी दस्तक दी है, बता दें कि जिनमें गदर 2 भी शामिल है.बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के करियर को इस फिल्म ने नए […]

Advertisement
Deol Family: देओल परिवार के लिए खुशियों से भरा रहा है ये साल, हर सदस्य को मिली कामयाबी

Shiwani Mishra

  • December 2, 2023 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में हम प्रवेश कर चुके हैं. बता दें कि सिनेमा के लिहाज से ये साल बहुत शानदार रहा है. हालांकि इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने भी दस्तक दी है, बता दें कि जिनमें गदर 2 भी शामिल है.बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के करियर को इस फिल्म ने नए पंख लगा दिए हैं, और देखा जाए तो सिर्फ सनी देओल ही नहीं, बल्कि देओल परिवार के तो हर सदस्य के लिए ही ये साल बेहद खास और अच्छा गुजरा है. जाने इनकी खुशियों का राज….

धर्मेंद्र

घर के प्रथम सदस्य अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शानदार भूमिका में नजर आए है. बता दें की करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आए. हालांकि उनके अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी मेन रोल में दिखे है. साथ ही इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन भी खूब चर्चा में रही है.

सनी देओल

Sunny Deol Video : बेटे करण की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल,  खड़े-खड़े देखते रहे छोटे भाई बॉबी देओल,  sunny-deol-dances-in-son-karan-deol-mehendi-and-haldi-ceremony

सीनियर अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का करियर इस साल फिर से चमक उठा है. हालांकि अगस्त में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने सफलता का नया इतिहास रचा है. बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह की दहाड़ से पड़ोसी मुल्क की नींद उड़ गई है. दरअसल इस फिल्म के बाद सनी देओल के हाथ कई और प्रोजेक्ट आए हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 525.7 करोड़ का कारोबार भी किया है.

बॉबी देओल

हालांकि अब साल के जाते-जाते बॉबी देओल भी पूरी तरह से छा गए हैं, और फिल्म ‘एनिमल’ में उनके लुक की ढेर सारी चर्चा हो रही है. दरअसल संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल ने मूक गैंगस्टर के किरदार को अदा किया है, मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर भी नजर आए हैं.

Pushpa 2: पुष्पा 2 के सेट पर बिगड़ी अल्लू अर्जुन की तबीयत, अभिनेता के कारण फिल्म की शूटिंग में हुई देरी

Advertisement