बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Vogue Women Of The Year Awards: गोल्ड एक्ट्रेस और नागिन फेम मौनी रॉय के सेक्सी अंदाज को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में मौनी रॉय का वोग इंडिया वुमन ऑफ द इयर अवॉर्डस में शिरकत करने पहुंचीं हैं. अपने फैशन से लाखों दिलों का दिल जीत चुकी हैं. फोटो में उनका ग्लैमरस लुक साफ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटो वायरल हो रही है. फोटो में मौनी रॉय ने रॉयल ब्लू कलर का शिमरी गाउन पहना हुआ है. थाई स्लिट गाउन में मौनी रॉय बेहद बोल्ड दिखाई दे रही हैं. मौनी रॉय का रेड कार्पेट पर डीपनेक गाउन पहना जिसमें उनका सेक्सी लुक दिखा है.
मौनी रॉय अपने लुक के साथ पिंक लिपस्टिक, बोल्ड मेकअप और बालों में बन बना कर मौनी काफी ज्यादा सेक्सी दिख रही हैं. मौनी रॉय कुछ बी पहनती हैं. वो पूरी कॉन्फिडेंट के साथ कैरी करती है. मौनी रॉय अपनी फोटो से इंटरनेट पर सनसनी मचाती रहती हैं. उनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रस से कम नहीं है. इवेंट में मौनी रॉय को देखकर सब की निंगाने उनपर ही टिक गई थी.
काम की बात करे तो मौनी रॉय फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़ा पार किया था. मौनी रॉय का फिल्म गोल्ड में काफी अच्छी एक्टिंग की थी. जिस वजह से वो पहचानी जाती हैं. जल्द ही मौनी रॉय की दूसरी फिल्म ‘रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम भी होगें. उनके बाद फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/BpeBUeUl7jx/?taken-by=sonali__mouniholic
https://www.instagram.com/p/Bpdt3vDlfu4/?taken-by=mouniroydiaries
https://www.instagram.com/p/BpeBUeUl7jx/?taken-by=sonali__mouniholic
https://www.instagram.com/p/Bpccj1QFlVN/?taken-by=imouniroy
https://www.instagram.com/p/BpcWuEbFhnL/?taken-by=mouniroydiaries
Mouni Roy Hot photo: मौनी रॉय की लेटेस्ट फोटो में उनका सेक्सी और हॉट लुक देखकर फैन्स के छूट गए पसीने