बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई था, लेकिन फिल्म में वरुण धवन के किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वरुण धवन के बेहद गंभीर किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद वरुण धवन अब जल्द ही अपने पिता और फिल्म निर्देशक डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुल नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आएंगी. वहीं अगर बात वरुण धवन के बात की जाे तो, वरुण धवन बी टाउन में सबेस ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक हैं.
हाल ही में उनकी कुछ ऐसी ही फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां वरुण धवन अपने नन्हें-नन्हें फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जब वरुण धवन अपमे जिम से वर्कआउट करके बाहर निकल रहे थे, तब उनके कुछ नन्हें फैंस ने उनको रोक लिया और फोटो क्लिक करने के लिए कहने लगे, जिसके बाद उनहोंने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई और वो सभी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साथ ही काफी पसंद भी की जा रही हैं.
इससे पहले भी वरुण धवन के उनके फैंस के साथ काफी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जो उनके तमाम फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती रहती हैं. वहीं अगर वरुण की फिल्मों की बात करें तो वरुण अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 कि रिमेक में बिजी चल रहे हैं इसके अलावा वह फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में भी नजर आएंगे. फिल्मों को लेकर भी वरुण धवन सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं इसके साथ ही वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में रहते हैं.
Also Rread…
आखिरी बार वरुण धवन फिल्म जुड़वा 2 में नजर आए थे जिसके बाद अब वह धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा वरुण धवन उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल साथ अपने रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चओं में रहते हैं. कई पार्टी कई इवेंट में दोनों कई बार साथ देखे गए जा चुके है दोनों की मोहब्बत तो दुनिया भर में मशहूर है. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि नताशा और वरुण दोनों शादी करने वाले हैं हालांकि ये अभी वरुण ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. सोशल मीडिया पर भी वरुण अपने प्यार का इजहार आए दिन करते रहते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर