नई दिल्ली. नई हरियाणवी डांसर उषा जांगड़ा का डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है. इस वीडियो में उषा जांगड़ा काफी शानदार डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनका यह डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनको देखने वाले दर्शक उषा के डांस को खूब एजॅाय कर रहे हैं. उषा इस वीडियो में बाजनी पायल पर डांस कर रही हैं.
इस वीडियो उषा ने सफेद रंग का सूट और लाल रंग का सलवार साथ ही लाल रंग की चुन्नी ली हुई है.इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इस डांस विडियो को 38 हजार से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. आप भी देखिए उषा का यह जबरदस्त डांस विडियो.
दिन प्रतिदिन उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. उषा इन दिनों अपने लटक-झटकों से सबको दीवाना बना रहीं हैं. अगर आपको हरियाणवी स्टेज डांस वीडियो पसंद है तो हाल में उषा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखें आपको जरूर पसंद आएगा. इस वीडियो में उषा हरियाणवी गाना ‘बाजनी पायल ’ पर अपने डांस का जलवा बिखरती हुई नजर आ रही हैं.