कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया. कार्तिक आर्यन अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि आशिकी 2 और आशिकी 3 की आपस में तुलना करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन को पैरोडी एक्टर बताया गया है
मुंबई: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसके साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। हालांकि टीज़र एक तरफ जहां कुछ फैंस कार्तिक आर्यन को आशिकी 3 में देखने के लिए एक्साइटेड है, दूसरी ओर कुछ यूजर्स एक्टर के लुक की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी आशिकी 2 के एक्टर आदित्य रॉय कपूर से तुलना भी होने लगी है.
कार्तिक आर्यन अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका यह नया अवतार दर्शकों को राहुल रॉय और आदित्य रॉय कपूर की याद दिला रहा है। टीजर वीडियो की शुरुआत एक कॉन्सर्ट सीन से होती है, जिसमें कार्तिक हाथ में गिटार लिए दर्शकों के सामने परफॉर्म कर रहे हैं। इस दौरान वह एक टूटे दिल वाले प्रेमी की भावनाएं जाहिर करते दिखते हैं। उनके बिखरे बाल, दाढ़ी और मुंह में सिगरेट वाला लुक चर्चा का हिस्सा बना हुआ है.
Likh ke le lo #Aashiqui3 won’t be even half as good as #aashiqui2 or #Aashiqui coz #bhatt family & mohit suri involvement is missing in the movie. #BhushanKumar talent is minting #money not making quality #film . Only #KartikAryan star power will save the film. #KartikAaryan pic.twitter.com/15VXFbsBNb
— Harshit Jaiswal (@Harshitjaisreal) February 16, 2025
हालांकि आशिकी 2 और आशिकी 3 की आपस में तुलना करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन को पैरोडी एक्टर बताया गया है. वहीं वीडियो के ऊपर लिखा है कार्तिक ने सभी आइकोनिक किरदारों को बर्बाद कर दिया है, चाहे फिर वो भूल भूलिया हो या आशिकी 3. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “इनको इतनी बड़ी फिल्में कौन दे रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा “सब एक्टर अपनी मूवी करने के बाद इसको सेकंड पार्ट पकड़ा देते है खराब करने के लिए” एक अन्य यूजर ने लिखा “भिखारी लुक लग रहा है”
You are telling me Kartik Aaryan is going to reprise this role in aashiqui 3 ?? Bugger off man… you can’t match this chemistry of ARK & Shraddha … pic.twitter.com/HomzVdxtRB
— ओजस (@Dilliwalanerd33) February 16, 2025
.
बता दें फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला नजर आएंगी। टीजर में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। पहले इस फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। चर्चा थी कि फिल्म ‘एनिमल’ में तृप्ति की बोल्ड इमेज इसकी वजह बनी, हालांकि निर्देशक अनुराग बसु ने इन अफवाहों को खारिज किया था।
ये भी पढ़ें: पॉप स्टार शकीरा हुई अस्पताल में भर्ती, बिगड़ी तबीयत के कारण कैंसिल किया कॉन्सर्ट