नई दिल्ली: ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा चुकी है. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई है और इस फिल्म की वजह से मेकर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ है. पहले दिन से कमाई के लिए तरस रहे हैं. ओपनिंग वीकेंड तक ‘उलज’ ने कुछ करोड़ की कमाई की थी लेकिन फिर इसकी कमाई लाखों में आ गई.
‘उलझ’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. इसकी पहले हफ्ते की कमाई 7.2 करोड़ रुपये थी. अब यह रिलीज के दूसरे चरण में पहुंच गई है. दूसरे शुक्रवार को जहां ‘उलझ’ ने 35 लाख रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 58 लाख रुपये की कमाई की. अब 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म की कमाई सीमित रही. ‘उलझ’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 62 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 8.75 करोड़ रुपये हो गया है.
वीकेंड पर ‘उलझ’ की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी तो हुई लेकिन रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है. 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म के लिए अब 15 करोड़ रुपये कमाना भी नामुमकिन लगता है. फिल्म की कमाई को देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के आसार नजर आ रहे हैं.
Also read….