September 11, 2024
  • होम
  • Ulajh Box Office Collection Day 10: ‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 10 करोड़ कमाने में छूट रहे पसीने

Ulajh Box Office Collection Day 10: ‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 10 करोड़ कमाने में छूट रहे पसीने

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 9:17 am IST

नई दिल्ली: ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा चुकी है. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई है और इस फिल्म की वजह से मेकर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ है. पहले दिन से कमाई के लिए तरस रहे हैं. ओपनिंग वीकेंड तक ‘उलज’ ने कुछ करोड़ की कमाई की थी लेकिन फिर इसकी कमाई लाखों में आ गई.

‘उलझ’ का 10 दिनों का कुल कलेक्शन

‘उलझ’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. इसकी पहले हफ्ते की कमाई 7.2 करोड़ रुपये थी. अब यह रिलीज के दूसरे चरण में पहुंच गई है. दूसरे शुक्रवार को जहां ‘उलझ’ ने 35 लाख रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 58 लाख रुपये की कमाई की. अब 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म की कमाई सीमित रही. ‘उलझ’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 62 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 8.75 करोड़ रुपये हो गया है.

10 करोड़ का कलेक्शन करना मुश्किल

वीकेंड पर ‘उलझ’ की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी तो हुई लेकिन रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है. 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म के लिए अब 15 करोड़ रुपये कमाना भी नामुमकिन लगता है. फिल्म की कमाई को देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के आसार नजर आ रहे हैं.

Also read….

Today’s Top News: कोलकाता रेप केस के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, दिल्ली NCR में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन